Israel Attack on Gaza : इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध जारी है। हमास आतंकियों के साथ गाजा युद्ध विराम वार्ता विफल होने से इजरायल बौखला गया है। एक बार फिर इजरायल ने गाजा पर भीषण हवाई हमला किया है। खबरों के अनुसार, इजरायली सेना ने शनिवार को गाजा में फिर से हमला किया। जिसमें कम से कम 110 फिलिस्तीनियों की मौत हुई है। जिनमें दक्षिणी राफा में संयुक्त राज्य अमेरिका समर्थित गाजा मानवतावादी फाउंडेशन (GHF) में राशन का फूड पैकेट का इंतजार कर रहे 34 लोग भी शामिल हैं। चश्मदीदों ने बताया कि इज़रायली सेना ने बिना किसी चेतावनी के लोगों पर गोलीबारी शुरू कर दी।
पढ़ें :- ट्रंप अब गाजा में युद्ध रुकवाकर बनेंगे शांतिदूत, ‘नोबेल शांति पुरस्कार’ के लिए एक और मास्टरस्ट्रोक!
संघर्ष विराम की कोशिश नाकाम
अमेरिका, कतर और मिस्र की मध्यस्थता में इजरायल और हमास के बीच चल रही संघर्ष विराम की कोशिशें विफल हो गई हैं। ऐसे में इजरायली सेना पहले से अधिक आक्रामक होकर हमले कर रही है। इजरायल की योजना है कि गाज़ा की पूरी जनसंख्या को कहीं और विस्थापित किया जाए। हमास और फिलिस्तीनी इसे जबरन विस्थापित करने की कोशिश बताकर इजरायल की व्यापक आलोचना कर रहे हैं।
राफा के अल-शाकूश इलाके में बचे हुए लोग और प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि इज़रायली बलों ने गाजा सहायता केंद्र के सामने सीधे भीड़ पर गोलीबारी की। संयुक्त राष्ट्र और मानवाधिकार संगठनों ने इन केंद्रों को “नरसंहार स्थल” और “मौत का जाल” करार दिया है।
Read More at hindi.pardaphash.com