Refrigerators from Samsung, LG, Haier Can be Purchased With Heavy Discount

बड़ी ई-कॉमर्स कंपनियों में शामिल Amazon की Prime Day सेल में बहुत सी प्रोडक्ट कैटेगरीज में डिस्काउंट की पेशकश की जा रही है। इस सेल की शुरुआत 12 जुलाई को हुई है और यह 14 जुलाई तक चलेगी। इसें स्मार्टफोन, लैपटॉप, स्मार्टवॉच और होम अप्लायंसेज जैसी कई कैटेगरीज में भारी डिस्काउंट दिया जा रहा है। हालांकि, यह सेल केवल एमेजॉन के Prime मेंबर्स के लिए है। इसमें Samsung और LG जैसे प्रमुख ब्रांड्स के रेफ्रीजरेटर्स को भी कम प्राइस में खरीदा जा सकता है। 

इस सेल में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) और ICICI Bank के डेबिट और क्रेडिट कार्ड्स से खरीदारी करने पर 10 प्रतिशत का अतिरिक्त डिस्काउंट मिल सकता है। इसमें Amazon Pay ICICI Bank क्रेडिट कार्ड के जरिए खरीदारी करने पर भी 10 प्रतिशत का डिस्काउंट है। हाल ही में शुरू किए गए Amazon Pay के Rewards Gold प्रोग्राम के हिस्से के तौर पर पात्र कस्टमर्स के लिए पांच प्रतिशत के कैशबैक का भी बेनेफिट है। इसमें प्रत्येक प्रोडक्ट के पेज पर कूपन डिस्काउंट और एक्सचेंज ऑफर की जानकारी भी मिल सकती है। इस सेल में स्मार्टफोन्स, टैबलेट्स और एयर कंडीशनर्स जैसी प्रोडक्ट कैटेगरीज में बेस्ट डील्स के बारे में हमने जानकारी दी है। इसमें रेफ्रीजरेटर्स पर आपके लिए बेहतर डील्स को यहां देखा जा सकता है। 

एमेजॉन की प्राइम डे सेल में रेफ्रीजरेटर्स पर बेस्ट डील्सः  
 

Product MRP Effective Sale Price Amazon Link
Haier 598L 83% Convertible Side by Side Refrigerator Rs. 1,35,790 Rs. 69,990 Buy Now
LG 655L Frost-Free Double Door Side-By-Side Refrigerator Rs. 1,10,399 Rs. 60,990 Buy Now
Samsung 653L Convertible AI Enabled with Wi-Fi Rs. 1,13,000 Rs. 60,990 Buy Now
Haier 602L 100% Convertible Side by Side Refrigerator Rs. 1,09,390 Rs. 54,990 Buy Now
LG 466L Convertible AI ThinQ Wi-Fi Double Door Refrigerator Rs. 74,999 Rs. 45,990 Buy Now
Samsung 419L Bespoke AI WiFi Enabled Double Door Refrigerator Rs. 71,990 Rs. 43,990 Buy Now
Haier 445L Convertible with Display Double Door Refrigerator Rs. 76,990 Rs. 39,990 Buy Now
LG 343L Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator Rs. 50,799 Rs. 36,490 Buy Now
LG 322L Frost-Free Smart Inverter Double Door Refrigerator Rs. 46,999 Rs. 34,490 Buy Now
Haier 325L with Display Bottom Mounted Double Door Refrigerator Rs. 54,990 Rs. 29,990 Buy Now

लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।

ये भी पढ़े:
Appliances, Offers, Refridgerator, Demand, Market, Amazon Prime Day Sale, Haier, Exchange, SBI, LG, Fridge, Samsung, Prices

संबंधित ख़बरें

Read More at hindi.gadgets360.com