Sawan 2025 Somvaar Live: 14 जुलाई को सावन का पहला सोमवार है. इस मौके पर भगवान शिव की पूजा आराधना करना शुभ होता है. सावन महीने में कुल 4 सोमवार है, ऐसे में सावन मास के प्रत्येक सोमवार को ‘श्रावण सोमवार व्रत’ के रूप में मनाया जाता है.
इस दिन श्रद्धालु भगवान शिव की पूजा करने के साथ व्रत, उपवास, रुद्राभिषेक, जलाभिषेक और विशेष पूजन करते हैं.
श्रावण मास का महीना भगवान शिव को समर्पित
हिंदू पंचांग के मुताबिक श्रावण मास का महीना भगवान शिव और माता पार्वती को समर्पित होता है. मान्यताओं के मुताबिक सावन महीने के प्रत्येक सोमवार को शिवजी की आराधना करने से सभी तरह की मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
इसके साथ ही जिन लोगों की शादी में देरी या संतान प्राप्ति की इच्छा होती है, इस दिन व्रत रखने से सभी मनोकामनाएं पूर्ण होती है.
सोमवार को शिवलिंग पर करें ये चीजें अर्पित
14 जुलाई को श्रावण मास का पहला सोमवार है. ऐसे में इस दिन शिव भक्तों को मंदिर जाकर शिवलिंग पर बेलपत्र, भांग, धतूरा, दूध, दही, शहद, गंगाजल और भस्म से अभिषेक करना चाहिए. इसके साथ ही ऊँ नम शिवाय मंत्र का उच्चारण करना भी शुभ माना जाता है.
सावन के प्रत्येक सोमवार को इन उपायों को करने से जीवन में सुख-शांति की प्राप्ति होती है. शिवपुराण के अनुसार सोमवार के दिन रुद्राभिषेक करने से शिव जी की कृपा सदैव बनी रहती है.
व्रत में रखें इन बातों का खास ध्यान
सावन मास में सोमवार का व्रत करने वालों को अनाज की जगह फलाहार करना चाहिए. शाम को भगवान शिव की पूजा अर्चना करने के बाद व्रत का समापन करें. इस बार सावन का महीना शुभ संयोग के साथ आया है. क्योंकि इसमें 4 सोमवार पड़ रहे हैं, जो शिव जी को प्रसन्न करने के लिए काफी महत्वपूर्ण है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com