ये अच्छा नहीं हुआ… इन 8 कंपनियों के निवेशकों के डूब गए 2 लाख करोड़, दो को लगा सबसे तेज झटका Stock Market Big Update: बीते सप्ताह सेंसेक्स की टॉप 10 कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप में कुल मिलाकर 2.07 लाख करोड़ रुपए की गिरावट आई. सबसे अधिक नुकसान टीसीएस और भारती एयरटेल को हुआ. केवल हिंदुस्तान यूनिलीवर और बजाज फाइनेंस ही अपने मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज कर पाईं.

Stock Market Big Update: बीते सप्ताह शेयर बाजार की कमजोर चाल का असर भारत की टॉप 10 सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनियों पर साफ दिखाई दिया. इन कंपनियों में से आठ के मार्केट कैप (मार्केट कैप) में कुल 2.07 लाख करोड़ रुपए की बड़ी गिरावट दर्ज की गई. बीएसई सेंसेक्स खुद भी सप्ताह के अंत तक 932.42 अंक या 1.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद हुआ, जिससे निवेशकों की संपत्ति में बड़ी कटौती हुई.

इस कंपनी को लगा सबसे तेज झटका

सबसे अधिक नुकसान की मार टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज (TCS) और भारती एयरटेल को झेलनी पड़ी. टीसीएस का मार्केट कैप 56,279 करोड़ रुपए घटकर 11.81 लाख करोड़ रुपए रह गया. इसका मुख्य कारण जून तिमाही के नतीजों का कमजोर प्रदर्शन रहा, जिसने निवेशकों को निराश किया. शुक्रवार को टीसीएस के शेयर में करीब 3.5% की गिरावट आई. इसी तरह भारती एयरटेल का मार्केट वैल्यूांकन 54,484 करोड़ रुपए घटकर 10.95 लाख करोड़ रुपए रह गया.

टॉप पर है ये कंपनी

रिलायंस इंडस्ट्रीज, जो देश की सबसे अधिक वैल्यूएशन वाली कंपनी बनी हुई है, उसके मार्केट कैप में भी 44,048 करोड़ रुपए की गिरावट दर्ज की गई और यह 20.22 लाख करोड़ रुपए रह गया. वहीं, इंफोसिस का मार्केट कैप 18,819 करोड़ रुपए घटकर 6.62 लाख करोड़ रुपए, आईसीआईसीआई बैंक का 14,557 करोड़ रुपए घटकर 10.14 लाख करोड़ रुपए, और एलआईसी का वैल्यूएशन 11,954 करोड़ रुपए घटकर 5.83 लाख करोड़ रुपए पर आ गया.

एचडीएफसी बैंक और भारतीय स्टेट बैंक जैसे दिग्गज वित्तीय संस्थानों की बाजार हैसियत में भी गिरावट दर्ज की गई. एचडीएफसी बैंक का मार्केट कैप 4,370 करोड़ रुपए घटकर 15.20 लाख करोड़ रुपए रह गया, जबकि एसबीआई का मार्केट कैप 2,990 करोड़ रुपए घटकर 7.21 लाख करोड़ रुपए रहा.

इन दो के मार्केट में हुई बढ़ोतरी

हालांकि, इस नकारात्मक माहौल के बीच दो कंपनियों ने मार्केट वैल्यू में बढ़ोतरी दर्ज की. हिंदुस्तान यूनिलीवर लिमिटेड (HUL) का मार्केट कैप 42,363 करोड़ रुपए बढ़कर 5.92 लाख करोड़ रुपए हो गया. इसके पीछे कंपनी द्वारा प्रिया नायर को नई सीईओ और एमडी नियुक्त करने की घोषणा प्रमुख वजह रही, जिससे निवेशकों में सकारात्मक भावना देखी गई. शुक्रवार को HUL के शेयर में लगभग 5% की तेजी आई.

वहीं, बजाज फाइनेंस ने भी खुद को इस गिरावट से बचाए रखा और उसका मार्केट कैप 5,034 करोड़ रुपए बढ़कर 5.80 लाख करोड़ रुपए पहुंच गया. टॉप 10 कंपनियों की रैंकिंग में रिलायंस इंडस्ट्रीज पहले, उसके बाद क्रमश: एचडीएफसी बैंक, टीसीएस, भारती एयरटेल, आईसीआईसीआई बैंक, एसबीआई, इंफोसिस, एलआईसी, बजाज फाइनेंस और हिंदुस्तान यूनिलीवर का स्थान रहा.

Read More at www.zeebiz.com