Video: शेख हसीना को तगड़ा झटका, WHO ने बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री की बेटी के खिलाफ लिया एक्शन

Sheikh Hasina Latest Update: बांग्लादेश की पूर्व प्रधानमंत्री शेख हसीना को एक और तगड़ा झटका लगा है। क्योंकि उनकी बेटी साइमा वाजिद को विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) ने अनिश्चितकाल के लिए छुट्टी पर भेज दिया है। उनकी जगह विश्व स्वास्थ्य संगठन की असिस्टेंट डायरेक्टर जनरल डॉ. कैथरीना बोहमे को संयुक्त राष्ट्र की हेल्थ एजेंसी के दक्षिण-पूर्व एशिया रीजनल ऑफिस (SEARO) में डायरेक्टर नियुक्त किया गया है। साइमा पर लगे भ्रष्टाचार, जालसाजी और पद के दुरुपयोग के आरोपों के कारण कार्रवाई हुई है। बांग्लादेश की अंतरिम सरकार की शिकायत के बाद WHO ने यह एक्शन साइमा के खिलाफ लिया है। WHO के डायरेक्टर जनरल टेड्रोस घेब्रेयेसस ने ईमेल भेजकर जानकारी दी है कि साइमा अब अवकाश पर रहेंगी।

फरवरी 2024 से पद पर कार्यरत साइमा

बता दें कि साइमा पेशे से मनोवैज्ञानिक हैं। WHO में उनकी नियुक्ति 1 नवंबर 2023 को हुई थी। 1 फरवरी 2024 से वे पद पर कार्यरत हैं। डॉ. साइमा वाजिद जामिया हमदर्द यूनिवर्सिटी नई दिल्ली में डिपार्टमेंट ऑफ बॉयो टेक्नोलॉजी में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। उनके 1300 से ज्यादा रेफरेंस पेपर प्रकाशित हो चुके हैं। साइमा पर बांग्लादेश भ्रष्टाचार निरोधक आयोग ने मामला दर्ज किया था। उन पर WHO में पद लेने के लिए मां शेख हसीना के प्रभाव का इस्तेमाल करने का आरोप लगा है।

—विज्ञापन—

पढ़ें पूरे मामले पर News24 की ये स्पेशल रिपोर्ट…

—विज्ञापन—

Current Version

Jul 13, 2025 11:59

Edited By

Khushbu Goyal

Reported By

News24 हिंदी

Read More at hindi.news24online.com