अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की ग्रैंड वेडिंग याद है? अब अनंत और राधिका की शादी को एक साल हो गया है. दोनों की शादी बहुत चर्चा में रहे थे. इस शादी में बॉलीवुड सेलेब्स, इंफ्लुएंसर्स, क्रिकेटर्स सभी पहुंचे थे. कार्दशियन सिस्टर भी इस शादी का हिस्सा बनी थी. ये शादी इतनी ग्रैंड थी कि आज भी इसकी यादें ताजा हैं.
अनंत और राधिका की फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी पर कई सेलेब्स ने विश किया है. शाहरुख खान और सलमान खान ने भी खास पोस्ट शेयर की है.
शाहरुख खान ने किया विश
शाहरुख खान ने राधिका और अनंत की फोटो शेयर करके लिखा- खूबसूरत कपल को शादी की पहली सालगिरह मुबारक हो. आगे बहुत सारे साल आए एक साथ. आपकी सेहत सलामत रहे और खूब प्यार मिले. आप दोनों अनंत और राधिका से बहुत प्यार करता हूं.
वहीं सलमान खान ने भी अनंत और राधिका की फोटो शेयर करते हुए लिखा- हैप्पी एनिवर्सरी अनंत और राधिका. हमेशा खुश रहो. लव यू. रणवीर सिंह ने भी अनंत और राधिरा को फर्स्ट मैरिज एनिवर्सरी की बधाई दी है.
बता दें कि अनंत अंबानी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के बेचे हैं. अनंत ने बिजनेसमैन विरेन मर्चेंट की बेटी राधिका मर्चेंट के साथ शादी की. उनकी शादी के फंक्शन तीन दिन चले. 12-13-14 जुलाई को मुंबई में ये शादी हुई. शादी मैं लगभग पूरा बॉलीवुड शामिल हुआ था. प्रियंका चोपड़ा खास इस शादी में शामिल होने के लिए आई थीं. उनके पति निक जोनस भी साथ थे.
ये भी पढ़ें- ‘मराठी नहीं बोलूंगा, चाहे जान से मार दो’, हिंदी-मराठी भाषा विवाद पर Pawan Singh की दो टूक
Read More at www.abplive.com