जब डेट कर रहे थे सैफ अली खान, तभी करीना कपूर को लेकर रानी मुखर्जी ने कही थी ऐसी बात

सैफ अली खान और करीना कपूर बॉलीवुड के सबसे रॉयल और पसंदीदा कपल में से एक हैं. इन दोनों की लव स्टोरी फिल्म ‘टशन’ के सेट पर शुरू हुई थी. फिल्म के बाद पांच साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 16 अक्टूबर 2012 को शादी कर ली. लेकिन क्या आप जानते हैं कि शादी से पहले सैफ को रानी मुखर्जी ने एक अनोखी सलाह दी थी, जिसे वो आज भी याद रखते हैं.

रानी मुखर्जी ने दी थी खास सलाह
सैफ अली खान ने एक इंटरव्यू में बताया कि जब वो करीना को डेट करने लगे थे, तब उनकी को-स्टार रानी मुखर्जी ने उन्हें समझाया था कि इस रिश्ते को ‘दो हीरो एक घर में’ की तरह देखना चाहिए. रानी का मतलब था कि जब दोनों पार्टनर कामकाजी हों, तो उनमें बराबरी होनी चाहिए. किसी एक को औरत या आदमी मानकर लिमिटेड रोल नहीं देना चाहिए. 

जब डेट कर रहे थे सैफ अली खान, तभी करीना कपूर को लेकर रानी मुखर्जी ने कही थी ऐसी बात

सैफ के मुताबिक रानी कहना चाहती थीं कि जब पत्नी और पत्नी दोनों कामकाजी हों, तो उन्हें एक दूसरे को पूरी इज्जत और बराबरी का दर्जा देना चाहिए. 

रानी मुखर्जी की सलाह से आया सैफ की सोच में बदलाव

सैफ ने यह किस्सा अपनी पत्नी करीना के शो व्हाट वीमेन वांट में भी शेयर किया था. उन्होंने कहा, मैंने पहले कभी किसी ऐसी लड़की को पसंद नहीं किया था, जो फिल्मों में काम करती हो. जिस पर रानी ने मुझे समझाया कि पत्नी को उसके काम और मेहनत के लिए मान-सम्मान मिलना चाहिए, वही जो एक आदमी को भी मिलता है. 

रानी मुखर्जी की ये वाली बात सैफ के लिए आज भी बहुत मायने रखती है. एक्ट्रेस की इस खास सलाह ने सैफ अली खान की सोच में एक बड़ा बदलाव लाया. उन्होंने आगे ये भी कहा कि एक अच्छा रिश्ता वही होता है, जहां दोनों लोग बराबर हों, एक दूसरे की इज्जत करें और कदम से कदम मिलाकर चलें. 


जब डेट कर रहे थे सैफ अली खान, तभी करीना कपूर को लेकर रानी मुखर्जी ने कही थी ऐसी बात

पर्दे पर भी खूब पसंद की गई रानी और सैफ की जोड़ी 

रानी मुखर्जी और सैफ अली खान ने कई फिल्मों में एक साथ काम भी किया हुआ है. जैसे – हम तुम, ता रा रम पम, थोड़ा प्यार थोड़ा मैजिक और बंटी और बबली 2. दोनों की जोड़ी दर्शकों को खूब पसंद आई और साथ ही रियल लाइफ में भी ये दोनों वाकई काफी अच्छे दोस्त हैं. 

Read More at www.abplive.com