Jane Street की मुश्किल बढ़ने जा रही है, सेबी सेंसेक्स ऑप्शंस में भी ट्रेडिंग की जांच करेगा – sebi may also probe jane street sensex options trading data as trading activity have grown in two years

जेन स्ट्रीट की मुश्किल बढ़ने जा रही है। सेबी सेंसेक्स ऑप्शंस में भी जेट स्ट्रीट की ट्रेडिंग की जांच कर सकता है। मिंट ने यह खबर दी है। इसमें बताया गया है कि रेगुलेटर सेंसेक्स ऑप्शंस में भी जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग से जुड़े डेटा की जांच करेगा। अब तक सेबी ने सिर्फ निफ्टी और निफ्टी बैंक ऑप्शंस में जेन स्ट्रीट की ट्रेडिंग से जुड़े डेटा की जांच की है। इसमें सेबी को पता चला कि जेन स्ट्रीट ग्रुप की कंपनियों ने इंडियन मार्केट को मैनिपुलेट कर भारी प्रॉफिट कमाया।

सेबी ने 3 जुलाई को जेन स्ट्रीट पर लगाया था बैन

सेबी ने 3 जुलाई को Jane Street के खिलाफ कड़े कदम उठाते हुए इंडियन मार्केट में उस पर बैन लगा दिया। साथ ही इंडियन मार्केट्स में हुई कमाई में से 4,843 करोड़ रुपये जब्त कर लिए गए। जेन स्ट्रीट के बैंक अकाउंट्स को भी फ्रीज कर दिया गया। अब बताया जाता है कि सेबी की जांच का दायरा बढ़ने जा रहा है। पिछले दो सालों में BSE के डेरिवेटिस सेगमेंट में भी ट्रेडिंग एक्टिविटी काफी बढ़ी है।

इंडिया में दो साल में कमाए 36,671 करोड़ रुपये

इससे पहले सेबी ने कहा था कि जेन स्ट्रीट ने इंडियन मार्केट्स में जनवरी 2023 से मार्च 2025 के बीच 36,671 करोड़ रुपये प्रॉफिट कमाया। इसके लिए उसने अपनी सब्सिडियरी कंपनियों के साथ मिलकर मार्केट में मैनिपुलेशन किया। हालांकि, जेन स्ट्रीट ने सेबी के आरोपों को खारिज किया है। उसका कहना है कि उसने इंडियन मार्केट्स में नियमों का उल्लंघन नहीं किया है। उसने यह भी कह है कि वह सेबी के अंतरिम आदेश को SAT में चैलेंज करेगा।

यह भी पढ़ें: SEBI ने एनएसईएल सेटलमेंट स्कीम के बारे में पब्लिक नोटिस जारी किया

इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी कर सकता है जांच

सेबी ने शुरुआती जांच में पाया है कि जेन स्ट्रीट ने इंडिया में प्रॉफिट कमाने के लिए मैनिपुलेशन किया और इस दौरान कई नियमों का उल्लंघन किया। रेगुलेटर का यह भी कहना है कि इस मामले की पूरी जांच में समय लगेगा। इस बीच बाजार में कामकाज में किसी तरह की गड़बड़ी पर रोकने के लिए अंतरिम आदेश जारी किए गए हैं। उधर, इकोनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट में कहा गया है कि इनकम टैक्स डिपार्टमेंट भी जेन स्ट्रीट के खिलाफ जांच शुरू कर सकता है।

Read More at hindi.moneycontrol.com