LIVE आज की ताजा खबर: गाजा में इजरायल की एयर स्ट्राइक, फायरिंग में 24 लोगों की मौत

LIVE Aaj Ki Taaza Khabar: आज 13 जुलाई दिन रविवार हॉलिडे है, लेकिन आज भी लोग हर रोज की तरह देश-दुनिया की खबरों से जुड़े रहेंगे। आज की प्रमुख खबरों की बात करें तो इजरायल और हमास की जंग एक बार फिर उग्र होने लगी है। इजरायली सेना गाजा में हवाई हमले कर रही है। ताजा हमले में 24 लोगों की मौत होने की खबर है। उधर अमरनाथ यात्रा के लिए आज सुबह पहलगाम के नुनवान बेस कैंप से श्रद्धालुओं का 11वां जत्था रवाना हुआ। शुभांशु शुक्ला का स्पेसक्राफ्ट 15 जुलाई की सुबह कैलिफोर्निया तट पर लैंड करेगा। धरती पर उतरने के बाद वे 7 दिन तक रिहैबिलिटेशन सेंटर में रहेंगे।

सुप्रीम कोर्ट में तिरंगे से जुड़ी याचिका पर सुनवाई कल

दूसरी ओर राजनीतिक और धार्मिक उद्देश्यों के लिए राष्ट्रीय ध्वज के इस्तेमाल पर रोक लगाने की मांग उठी है, जिससे जुड़ी याचिका पर कल सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई होगी। आज से 15 जुलाई तक विदेश मंत्री जयशंकर सिंगापुर और चीन के दौरे पर रहेंगे। विंबलडन को आज चैम्पियन मिल जाएगा। कार्लोस अलकराज और जानिक सिनर के बीच फाइनल मुकाबला आज खेला जाना है। बिहार विधानसभा चुनाव के लिए दोनों महागठबंधनों में सीट शेयरिंग को लेकर बातचीत शुरू हो चुकी है। बीते दिन दोनों महागठबंधनों की अहम बैठक हुई थी। इसके अलावा आज दिनभर की लाइव खबरों के लिए जुड़े रहें News24 के साथ…

—विज्ञापन—

Read More at hindi.news24online.com