‘डायरेक्टर ने मुझे बेच दिया था’, जब कास्टिंग काउच का शिकार हुई थीं खुशी मुखर्जी, खुद बताई चौंकाने वाली बात

खुशी मुखर्जी टीवी औऱ बॉलीवुड का फेमस चेहरा है. खुशी काम के अलावा अपने ग्लैमरस लुक को लेकर भी चर्चा में रहती हैं. कई बार वो अपनी छोटी ड्रेस को लेकर सोशल मीडिया पर बुरी तरह से ट्रोल भी हो चुकी है. हाल ही में एक्ट्रेस ने अपनी पर्सनल लाइफ का एक चौंकाने वाला किस्सा शेयर किया. एक्ट्रेस ने बताया कि वो कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं.

कास्टिंग काउच का शिकार हो चुकी हैं खुशी मुखर्जी

खुशी मुखर्जी ने जी न्यूज को दिए एक इंटरव्यू में कास्टिंग काउच पर बात की. एक्ट्रेस ने बताया कि वो भी इसका शिकार हो चुकी हैं. खुशी ने कहा कि, ‘ उनके साथ ये घटना हैदराबाद में हुई थी. एक डायरेक्टर ने उनको एक प्रोड्यूसर के पास बेचने की कोशिश की थी.


डायरेक्टर ने मुझे बेच दिया थाखुशी मुखर्जी

खुशी ने बताया कि, उस डायरेक्टर ने मेरी मीटिंग करवाई थी. इसके लिए उसने मुझे बिना बताए एक लाख रुपए लिए थे. जब मैं मीटिंग के लिए गई तो प्रोड्यूसर ने मुझे कहा कि तुम मेरे साथ बेड शेयर करने वाली हो. इसपर मैंने उनसे कहा कि मुझे तो पता ही नहीं है. फिर उस प्रोड्यूसर ने मेरे साथ कुछ किया नहीं और कहा कि तुम वापिस चली जाओ. उसने मेरी मुंबई की टिकट भी करवाई. मेरे साथ बहुत कुछ गलत हुआ है.’

ड्रेस की वजह से ट्रोल हुई थीं खुशी

बता दें कि खुशी मुखर्जी कुछ दिन पहले साइड कट वाली ड्रेस में स्पॉट हुई थी. जब पैप्स उन्हें कैप्चर करने लगे तो उनकी ड्रेस हवा में उड़ने लगी. इस ड्रेस की वजह से एक्ट्रेस काफी वक्त तक सोशल मीडिया पर ट्रोल हुई थी. वहीं टीवी एक्ट्रेस फलक नाज ने इस वीडियो पर एक्ट्रेस की जमकर क्लास लगाई थी. दरअसल दोनों के बीच कई दिनों से कोल्ड वॉर चल रही है.

ये भी पढ़ें –

जन्म के बाद करिश्मा कपूर से मिलना नहीं चाहते थे दादा राज कपूर? बेटे रणधीर के सामने रखी थी ये अजीब शर्त

 

 

 

Read More at www.abplive.com