राजस्थान | राजस्थान

राजस्थान में पिछले दिनों अलग-अलग हिस्सों में जबरन व लालच देकर अवैध धर्मांतरण कराए जाने के मामले सामने आए थे. इन मामलों को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने आवाज उठाते हुए सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की थी. कई मामलों में सरकार ने सख्ती दिखाते हुए अवैध धर्मांतरण की कोशिशों को रोका भी था और कार्रवाई भी की गई थी. इस मामले में अब विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय पदाधिकारी भी एक्टिव हो गए हैं. 

राजस्थान में लगातार हो रही जबरन तथा अवैध धर्मांतरण की घटनाओं को लेकर विश्व हिंदू परिषद के कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने भी चिंता जताई है. धर्मांतरण के मामलों को लेकर उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से मुलाकात कर उन्हें मांग पत्र भी सौंपा है. सीएम भजनलाल से हुई मुलाकात के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ ही वीएचपी के कई अन्य पदाधिकारी भी मौजूद थे. 

‘देश की एकता और अखंडता के लिए बड़ा खतरा’
सीएम भजनलाल शर्मा से हुई मुलाकात के दौरान कार्यकारी अध्यक्ष आलोक कुमार ने कहा कि प्रदेश के हर शहर- कस्बे में धर्मांतरण के षड्यंत्र को सुनियोजित तरीके से फैलाया जा रहा है. हमारे देवी देवताओं और संस्कृति के विरुद्ध विष वमन आम हो चला है तथा लालच, झूठ, प्रलोभन, इलाज के मिथ्या दावों के जरिए आम लोगों को बहलाया जा रहा है. इससे न केवल हिंदुओं की आस्था को चोट पहुंचती है, बल्कि अवैध धर्मांतरण देश की एकता और अखंडता के लिए भी बहुत बड़ा खतरा है. 

विश्व हिंदू परिषद द्वारा मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा प्रदेश के जनजाति बहुल इलाकों का उदाहरण देते हुए बताया गया कि कि धर्मांतरण के कारण जनजातीय समाज की अनूठी परंपराओं पर भी अस्तित्व का संकट आ खड़ा हुआ है. इसलिए धर्मांतरण के विरुद्ध कठोर कानून न केवल हिंदू समाज, भारतीय संस्कृति, जनजातीय अस्मिता की रक्षा बल्कि देश की अखंडता के लिए भी अनिवार्य है.

कठोर कानून बनाने का दिया आश्वासन
वीएचपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता अमितोष परीक का कहना है कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने प्रतिनिधिमंडल की बातों को गौर से सुना और मांग के अनुरूप कठोर कानून बनाने का आश्वासन दिया. मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कहा कि राज्य में कहीं भी अवैध धर्मांतरण नहीं होने दिया जाएगा. अगर कोई इस तरह का काम करने की कोशिश करेगा तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

प्रतिनिधिमंडल में विश्व हिंदू परिषद के केंद्रीय अध्यक्ष आलोक कुमार के साथ ही क्षेत्रीय संगठन मंत्री राजाराम, क्षेत्रीय मंत्री सुरेश उपाध्याय सहित प्रांत पदाधिकारीगण परमेश्वर, सुंदर कटारिया, राधेश्याम गौतम एवं विवेक दिवाकर भी शामिल थे.

Read More at www.abplive.com