‘कोई कमेंट नहीं, जांच में करेंगे सहयोग’, AAIB की शुरुआती रिपोर्ट पर Air India का पहला रिएक्शन

गुजरात के अहमदाबाद में हुए एअर इंडिया विमान हादसे की पहली रिपोर्ट आने के बाद कई अहम खुलासे हुए. भारतीय विमान दुर्घटना जांच ब्यूरो (AAIB) की रिपोर्ट पर अब एअर इंडिया का रिएक्शन भी आ गया है. एविएशन कंपनी ने कहा है कि वे जांच में पूरा सहयोग कर रहे हैं. एअर इंडिया ने शनिवार को एक्स पर एक पोस्ट शेयर की और इसके जरिए अपना पक्ष रखा.

एअर इंडिया ने AAIB की ओर से जारी शुरुआती रिपोर्ट को लेकर कहा, ”एअर इंडिया, AI171 दुर्घटना से प्रभावित परिवारों और अन्य लोगों के साथ खड़ी है. हम इस क्षति पर शोक व्यक्त करते हैं और मुश्किल में मदद के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. हमें आज, 12 जुलाई 2025 को AAIB की ओर से जारी प्रारंभिक रिपोर्ट की जानकारी मिली है. हम AAIB और दूसरी जांच एजेंसियों का पूरी तरह से सहयोग करेंगे.”

एअर इंडिया ने शुरुआती रिपोर्ट पर कमेंट करने से किया इंकार

एविएशन कंपनी एअर इंडिया ने AAIB की शुरुआती रिपोर्ट पर कमेंट करने से इंकार किया है. उसने एक्स पोस्ट में कहा, ”जांच अभी चल रही है. इसी वजह से मौजूदा डीटेल पर कमेंट नहीं कर सकते हैं. हम पूछताछ से जुड़ी बातें AAIB को भेज रहे हैं.”

जांच में क्या पता चला 

एअर इंडिया का विमान बोइंग 787-8 12 जून को दिल्ली से अहमदाबाद आया था और सुबह 11:17 बजे (IST) लैंड किया. उसे एयरपोर्ट पर Bay 34 में पार्क किया गया था. पिछले पायलट ने एक तकनीकी समस्या “STAB POS XDCR” की रिपोर्ट दी थी. एअर इंडिया के इंजीनियर ने जांच की और नियमों के मुताबिक उसे ठीक किया. इसके बाद इसे टेकऑफ की इजाजत मिल गई थी. वह टेकऑफ के कुछ ही सेकेंड बाद क्रैश हो गया.

Read More at www.abplive.com