रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम ने इंडियन प्रीमयर लीग 2025 (IPL 2025) में इतिहास रच दिया. रजत पाटीदार की कप्तानी मे आरसबी ने फाइनल का सफर तय किया. खिताबी मैच में पंजाब किंग्स को हराकर 18 साल बाद आईपीएल का पहला खिताब अपने नाम किया.
इसके साथ फ्रेंचाइजी के पूर्व कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का वर्षो पुराना सपना भी पूरा हो गया. वहीं अब 14 जुलाई से टी20आई ट्राई सीरीज शुरु होने जा रही है. इस त्रिकोणीय सीरीज के लिए चैंपियन आरसीबी (RCB) के खिलाड़ी को शामिल किया गया है.
टी20 ट्राई सीरीज के लिए RCB के खिलाड़ी का हुआ सिलेक्शन
जिम्बाब्वे में 14 जुलाई से 3 देशों के बीच ट्राई सीरीज शुरु होने जा रही है. इस त्रिकोणीय श्रृंखला (T20I Tri Series) में मेजबान जिम्बाब्वे समेत साउथ अफ्रीका और न्यूजीलैंड की टीम हिस्सा लेंगी. इस टी20 सीरीज के लिए जिम्बाब्वे की टीम ने 16 सदस्यीय टीम का ऐलान कर दिया है. जिम्बाब्वे बोर्ड ने IPL 2025 में चैंपियन टीम रायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का हिस्सा रहे ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarbani) को भी स्क्वॉड में शामिल किया है.
लुंगी एनगिडी के रिप्लेसमेंट के रूप में मिली थी जगह
आईपीएल 2025 (IPL 2025) में जिम्बाब्वे के तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarbani) को सरप्राइज एंट्री मिली थी. बता दें कि साउथ अफ्रीका के तेज गेंदबाज लुंगी एनगिडी (Lungi Ngidi) डब्यूटीसी फाइनल के चलते बाहर हो गए थे. उनके रिप्लेसमेंट के रूप में ब्लेसिंग मुजारबानी को चुना गया. उन्हें आरबीसी ने अपने साथ जोड़ने के लिए 75 लाख में रूपये खर्च किए.
कब और कहां खेले जाएंगे T20I Tri Series के मैच ?
दिन |
टीम |
कार्यक्रम का स्थान |
शुरू |
|
14 जुलाई |
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
16 जुलाई |
दक्षिण अफ्रीका बनाम न्यूजीलैंड |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
18 जुलाई |
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
20 जुलाई |
जिम्बाब्वे बनाम दक्षिण अफ्रीका |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
22 जुलाई |
न्यूजीलैंड बनाम दक्षिण अफ्रीका |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
24 जुलाई |
जिम्बाब्वे बनाम न्यूजीलैंड |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
|
26 जुलाई |
फाइनल – नंबर 1 बनाम नंबर 2 |
हरारे स्पोर्ट्स क्लब |
1300 |
ब्लेसिंग मुजारबानी से होगी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद
टी20 ट्राई सीरीज (T20I Tri Series) जिम्बाब्वे में खेली जानी है. ऐसे में मेजबान क्रिकेट टीम की पूरी कोशिश होगी कि इस सीरीज पर कब्जा जमाया जाए. वहीं 39 वर्षीय कप्तान सिकंदर रजा को अपने मुख्य तेज गेंदबाज ब्लेसिंग मुजारबानी (Blessing Muzarbani) से अच्छे प्ररदर्शन की उम्मीद होगी.
फर्स्ट क्लास क्रिकेट में 100 से ज्यादा विकेट लिए हैं. घरेलू कंडीशन में काफी गेंदबाजी कर चुके हैं. विकेट चटकाने में माहिर है. वहीं 28 साल की उम्र में जिम्बाब्वे के लिए 70 टी20 मैच खेल चुके हैं. इस दौरान उन्होने 67 पारियों में 78 विकेट चटकाए हैं.
जिम्बाब्वे क्रिकेट टीम : सिकंदर रज़ा (कप्तान), ब्रायन बेनेट, रयान बर्ल, ट्रेवर ग्वांडू, क्लाइव मदांडे, वेस्ली मधेवेरे, टिनोटेंडा मापोसा, वेलिंगटन मसाकाद्जा, विंसेंट मासेकेसा, टोनी मुनयोंगा, ताशिंगा मुसेकिवा, ब्लेसिंग मुजाराबानी, डायोन मायर्स, रिचर्ड नगारवा, न्यूमैन न्यामहुरी, तफदज़वा त्सिगा.
यह भी पढ़े : विंडीज दौरे पर टी20 सीरीज के लिए 16 सदस्यीय टीम का ऐलान, इन 4 खिलाड़ियों को किया गया ड्रॉप
Read More at hindi.cricketaddictor.com