राधिका यादव के साथ वीडियो में दिखने वाले इनाम उल हक की पहली प्रतिक्रिया सामने आई है. उन्होंने कहा कि राधिका फिल्मों आना चाहती थीं. इनाम उल हक ने कहा कि म्यूजिक वीडियो के दौरान राधिका ने ये बात उनकी टीम के लोगों से कहा था. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा कि राधिका के साथ प्रोफेशनल रिश्ता था. कोई प्यार या दोस्ती नहीं थी. इनाम-उल-हक ने ये भी कहा कि अगर पुलिस पूछताछ के लिए बुलाती है तो वो तैयार हैं. उन्होंने कहा कि जो भी हुआ उसका मुझे गम है. मेरे पास लगातार फोन आ रहे हैं.
शूट पर राधिका की मां साथ आई थीं- इनाम
इनाम-उल-हक ने कहा कि राधिका के म्यूजिक वीडियो से लेकर कोई नाराजगी नहीं होनी चाहिए, न होगी. क्योंकि राधिका जब सेट पर आई थी तो उसने बताया कि पिता को गाना बहुत अच्छा लगा. राधिका की मां शूट पर उनके साथ में आई थीं. एबीपी न्यूज़ से बातचीत में उन्होंने कहा, “मेरा राधिका से कनेक्शन प्रोफेशनल जैसा था. न दोस्ती, न ब्यॉयफ्रेंड, कोई रिलेशनशिप नहीं.”
राधिका के साथ कैसे हुआ संपर्क?
राधिका के साथ संपर्क में कैसे आए, इस सवाल के जवाब में उन्होंने कहा, “दो ढाई साल पहले टेनिस प्रीमियर लीग की शूट के दौरान मेरी टीम दिल्ली आई थी. सब लोग प्लेयर्स की बाइट ले रहे थे. मैं कुछ और शूट कर रहा था, मेरी टीम कुछ और शूट कर रही थी. उसमें से मेरी एक टीममेट आती है और बोलती है कि एक लड़की है उसका कैमरा लुक बहुत अच्छा है. हम उसका शूट कर रहे हैं. मैंने बोला कि अगर ऐसी बात है तो शूट करो. फिर वो टीममेट दोबारा मेरे पास आई और कहा कि इनाम उनको एक्टिंग में इंट्रेस्ट है. मैंने बोला कुछ होगा तो बताऊंगा. जब भी हम इवेंट करते हैं तो बहुत सारे लोग हमें फॉलो करते हैं. जिसको मैं जानता हूं, मैं भी फॉलो बैक करता हूं. राधिका के साथ कई और प्लेयर्स को मैंने फॉलो बैक किया. थोड़ी सी हाय-हैलो हुई.”
डायरेक्टर ने राधिका का प्रोफाइल रिजेक्ट कर दिया था- इनाम
इनाम-उल-हक ने आगे बताया, “मैंने राधिका को बोला कि हम लोग सोशल मीडिया पर एक म्यूजिक वीडियो शूट कर रहे हैं. इसको अली अहमद डायरेक्ट कर रहे हैं. मैंने उसको गाना शेयर किया. उसने फैमिली को दिखाया होगा. उसके बाद उसने बोला कि मैं इंट्रेस्टेड हूं. जब मैंने राधिका की प्रोफाइल डायरेक्टर के साथ शेयर की तो डायरेक्टर ने रिजेक्ट कर दिया था. क्योंकि जीशान अहमद जो उम्र में उससे बड़े हैं वो एक्ट करने वाले थे. तो डायरेक्टर ने बोला कि ये थोड़ी सी छोटी है. लेकिन कुछ दिन बाद जीशान अहमद ने शूट कैंसिल कर दिया…लास्ट में जब मैं फाइनल हुआ तो मेरी उम्र में राधिक फिट हुई.”
मेरी कभी उनके माता-पिता से बातचीत नहीं हुई- इनाम
इसके आगे उन्होंने कहा, “राधिका अपनी मां के साथ नोएडा आती हैं. शूट करती हैं. पांच से छह घंटे तक हमने शूट किया. वहां भी मेरी राधिका से कोई पर्सनल बातचीत नहीं हुई.” क्या कभी राधिका के माता-पिता से बातचीत हुई, इस सवाल पर उन्होंने कहा, “मेरी कभी उनके माता-पिता से बातचीत नहीं हुई. वो सेट पर आई थीं. मैंने आंटी जी कहकर उनसे बात की. हाय-हैलो थोड़ा सा हुआ. उसके सिवा कुछ नहीं. उनके पिता से कोई बातचीत नहीं हुई. अगर राधिका उस वक्त शूट से मना भी कर देती तो हम किसी और को कास्ट कर लेते, ये इंडस्ट्री चलती ही ऐसे है.”
‘लोग हिंदू-मुस्लिम, जिहादी की कहानी बनाए जा रहे हैं’
राधिका हत्या मामले में म्यूजिक वीडियो की एंट्री पर इनाम-उल-हक ने कहा, “मुझे नहीं पता कि राधिका का इस टाइम कोई सोशल मीडिया हैंडल है या नहीं. अगर सोशल मीडिया होता तो हर न्यूज़ चैनल में उसकी रील्स भी दिखाई जाती. अब जब कोई फुटेज नहीं है और एक गाना है, कारवां, राधिका यादव लिखा है इसलिए वो गाना रिपीट में चला जा रहा है. लोग कहानी बनाए जा रहे हैं हिंदू-मुस्लिम, जिहादी. मैं एक आर्टिस्ट हूं, हर मजहब के साथ काम करता हूं. वहां तो कभी ऐसा कुछ हुआ नहीं.”
क्या पुलिस ने आपसे संपर्क किया है?
क्या इस घटना के बाद पुलिस ने आपसे संपर्क किया, इस सवाल के जवाब में इनाम ने एबीपी न्यूज़ से कहा, “सर, पुलिस ने मुझसे संपर्क नहीं किया है. अगर वो संपर्क करेंगे तो जो मैं अभी बोल रहा हूं, वहीं बात उनको भी बोलूंगा. हो सकता है पुलिस थोड़ा डीप जाए. मैं खुली किताब की तरह हूं. जो गलती करता है वो छुपता है. मैं कोई चीज छुपाने को तैयार नहीं हूं. मैं पुलिस का सहयोग करने के लिए तैयार हूं. मैं ढाई महीने पहले ही दुबई आया हूं.”
Read More at www.abplive.com