‘लोगों ने तो मुझे मार ही दिया’, वजन घटाने पर ट्रोल हुए थे करण जौहर, अब दिया करारा जवाब

बॉलीवुड के फेमस फिल्ममेकर करण जौहर अपनी फिल्मों के साथ स्टाइलिश लुक को लेकर भी चर्चा में रहते हैं. लेकिन पिछले कई दिनों से करण अपने वेट लॉस की वजह से सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हो रहे हैं. अब करण ने इन ट्रोलर्स को करारा जवाब दिया है. उन्होंने कहा कि, ‘मैं एकदम हेल्दी हूं और अपनी लाइफ में काफी खुशी भी हूं..’

वजन पर कमेंट करने वालों को करण ने दिया जवाब

दरअसल करण जौहर हाल ही में फिल्म ‘धड़क 2’ के ट्रेलर लॉन्च इवेंट में स्पॉट किया गया. जहां वो ऑल ब्लैक लुक में नजर आए. इस इवेंट में करण ने अपनी वेट लॉस जर्नी पर खुलकर बात की. उन्होंने कहा कि, ‘मैंने इंटरनेट पर देखा कि लोगों ने तो मुझे मार ही डाला है. वो बोलते हैं कि इसे क्या हुआ है. कऱण को कौन सी बीमारी हो गई है, लेकिन मैं सबको बताना चाहता हूं कि मैं बिल्कुल ठीक हूं, मैं खुश हूं. इससे पहले मैंने खुद को कभी इतना हल्का फील नहीं किया.’

‘लोगों ने तो मुझे मार ही दिया’, वजन घटाने पर ट्रोल हुए थे करण जौहर, अब दिया करारा जवाब

करण जौहर ने कैसे कम किया वजन?

करण यही नहीं रूके उन्होंने आगे कहा, ‘ मैंने अच्छी आदतें अपनाई थी. इससे मेरा वजन कम हुआ है. मैं अभी जिंदा हूं और जिंदा रहूंगा. सोशल मीडिया पर बोलने वालों को मैं बता दूं कि अभी मुझे कई साल कर जीना है, खासकर मेरे बच्चों के लिए. इसके अलावा मेरे अंदर कई कहानियां हैं, मुझे उन्हें दर्शकों तक पहुंचाना है..’

‘लोगों ने तो मुझे मार ही दिया’, वजन घटाने पर ट्रोल हुए थे करण जौहर, अब दिया करारा जवाब

कब रिलीज होगी ‘धड़क 2’ ?

बात करें फिल्म ‘धड़क 2’ की तो इसका ट्रेलर रिलीज हो चुका है. फिल्म में तृप्ति डिमरी और सिद्धांत चतुर्वेदी की जोड़ी नजर आएगी. फिल्म को शाजिया इकबाल डायरेक्ट और करण जौहर ने प्रोड्यूस कर रहे हैं. ये फिल्म 1 अगस्त को रिलीज होने के लिए पूरी तरह से तैयार है. फिल्म का ट्रेलर दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें –

सावन में साड़ी पहनकर करना है पति को इंप्रेस, तो शिल्पा शेट्टी के इन लुक से लें स्टाइलिंग टिप्स

 

 

Read More at www.abplive.com