Oppo ने चीन के माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म Weibo पर एक पोस्ट में बताया है कि K13 Turbo सीरीज को 21 जुलाई को लॉन्च किया जाएगा। कंपनी की ओर से दिए एक प्रमोशनल वीडियो में इस सीरीज के स्मार्टफोन का डिजाइन दिखाया गया है। K13 Turbo सीरीज को चीन में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इंटरनेशनल मार्केट में इन स्मार्टफोन्स के लॉन्च के बारे में जानकारी नहीं दी है। इस वीडियो में K13 Turbo सीरीज के रियर में प्राइमरी कैमरा के नीचे एक टर्बो फैन और RGB लाइटिंग दिख रही है। इससे इन स्मार्टफोन्स के गेमिंग पर फोकस्ड होने का संकेत मिल रहा है।
हाल ही में बेंचमार्किंग साइट Geekbench पर Oppo का एक स्मार्टफोन मॉडल नंबर PLE110 के साथ लिस्ट हुआ था। यह K13 Turbo सीरीज का एक स्मार्टफोन हो सकता है। इसे सिंगल-कोर परफॉर्मेंस में 2,176 प्वाइंट और मल्टी-कोर परफॉर्मेंस में 6,618 प्वाइंट का स्कोर मिला है। यह स्मार्टफोन Android 15 पर चलेगा। इसमें 16 GB तक RAM हो सकता है।
पिछले महीने Oppo ने Reno 14F 5G को कुछ इंटरनेशनल मार्केट्स में लॉन्च किया था। इसमें प्रोसेसर के तौर पर Snapdragon 6 Gen 1 दिया गया है। इस स्मार्टफोन की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। डुअल-सिम (नैनो) वाले इस स्मार्टफोन में 6.57 इंच फुल HD+ (1,080×2,372 पिक्सल्स) OLED डिस्प्ले 120 Hz तक के रिफ्रेश रेट और 240 Hz के टच सैंपलिंग रेट के साथ है। यह Android 15 पर बेस्ड कंपनी के ColorOS 15 पर चलता है। इसमें Snapdragon 6 Gen 1 चिपसेट दिया गया है। Reno 14F 5G की ट्रिपल रियर कैमरा यूनिट में ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन (OIS) सपोर्ट के साथ 50 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा है। इसके साथ 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड एंगल कैमरा और 2 मेगापिक्सल का मैक्रो कैमरा दिया गया है।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
Smartphone, Processor, Sensor, Oppo K13 Turbo, Market, Design, Battery, Oppo K13 Turbo Specifications, China, Oppo K13 Turbo Prices, Gaming, Display, Social Media, Prices
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com