बॉलीवुज एक्टर अजय देवगन काफी दिनों से फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ को लेकर चर्चा में हैं. अब मेकर्स ने फैंस को ट्रीट देते हुए इसका ट्रेलर भी रिलीज कर दिया है. जो काफी दमदार है और सोशल मीडिया पर बवाल भी मचा रहा है. ट्रेलर में अजय का एकदम नया अवतार देखने को मिल रहा है.
‘सन ऑफ सरदार 2‘ का धांसू ट्रेलर हुआ रिलीज
अजय देवगन स्टारर इस फिल्म का ट्रेलर करीब तीन मिनट का है. जिसकी शुरुआत फिल्म के पहले पार्ट से होती है. इसके बाद दूसरे पार्ट की झलक देखने को मिलती. फिल्म में अजय देवगन दो टैंक पर धांसू एंट्री लेते हैं. जो इस बार पंजाब में नहीं विदेश में अपने भोलेपन से धमाल मचाने वाले हैं. कॉमेडी के साथ ट्रेलर में अजय एक्ट्रेस मृणाल ठाकुर संग रोमांस करते हुए भी नजर आए. फैंस ट्रेलर को खूब पसंद कर रहे हैं और फिल्म को ब्लॉकबस्टर हिट बता रहे हैं.
ट्रेलर में दिखी दिवंगत एक्टर मुकुल देव की झलक
अजय देवगन ने भी इस ट्रेलर को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर किया है. इसे शेयर कर उन्होंने लिखा कि, ‘एक्शन! भावनाएं, कन्फ्यूजन का भंडार. जस्सी वापस आ गया और इस बार सब कुछ डबल है. चेताननी: ट्रेलर अत्यधिक हंसी, भ्रम और सरदार के दुष्प्रभाव का कारण बन सकता है!’ फिल्म के ट्रेलर में फैंस को दिवंगत एक्टर मुकुल देव की झलक भी देखने को मिली. एक्टर को देख वो भावुक होते दिखे.
कब रिलीज होगी फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2‘?
अजय देवगन, मृणाल ठाकुर और मुकुल देव के अलावा फिल्म ‘सन ऑफ सरदार 2’ में संजय मिश्रा और रवि किशन भी दमदार किरदार में नजर आ रहे हैं. इस फिल्म की ज्यादातर शूटिंग यूनाइटेड किंगडम के लंदन में हुई. फिल्म 25 जुलाई 2025 को थिएटर्स में दस्तक देने वाली है. ट्रेलर के बाद फैंस को इसकी रिलीज का इंतजार है.
ये भी पढ़ें –
पति विग्नेश शिवन संग तलाक की खबरों पर नयनतारा ने तोड़ी चुप्पी, सोशल मीडिया पर यूं दिया करारा जबाव
Read More at www.abplive.com