Rishabh Pant’s Index finger injured: लॉर्ड्स में भारत और इंग्लैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल शुरू हो गया है, लेकिन भारतीय टीम के उपकप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत मैदान पर नहीं उतरे हैं। उनकी जगह पर ध्रुव जुरेल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं। पंत को इंजरी के चलते आराम दिया गया है।
पढ़ें :- IND vs ENG 3rd Test LIVE: इंग्लैंड ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का किया फैसला; भारत की प्लेइंग इलेवन में बड़ा बदलाव
दरअसल, बीसीसीआई ने लॉर्ड्स टेस्ट के दूसरे दिन का खेल शुरू होने से ठीक पहले ऋषभ पंत की इंजरी को लेकर अपडेट दिया। बोर्ड की ओर से जारी बयान के अनुसार, ऋषभ पंत अभी भी अपनी बाईं तर्जनी उंगली (Index finger) में लगी चोट से उबर रहे हैं। बीसीसीआई की मेडिकल टीम उनकी प्रगति पर नज़र रख रही है। ध्रुव जुरेल दूसरे दिन भी विकेटकीपिंग करते रहेंगे।
कैसे लगी थी चोट?
गुरुवार को इंग्लैंड की पारी के पहले दिन 34वें ओवर में जसप्रीत बुमराह की गेंद को लेग साइड में रोकने की कोशिश करते हुए पंत की बाईं तर्जनी उंगली में चोट लग गई। पंत दर्द में थे, लेकिन उन्होंने ओवर के अंत तक अपनी विकेटकीपिंग पूरी की और फिर ध्रुव जुरेल को विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी सौंप दी।
बता दें कि ऋषभ पंत भारत के स्टार बल्लेबाज होने के साथ-साथ एक अच्छे विकेटकीपर भी हैं, उन्होंने स्टम्प के पीछे रहते हुए अभी तक 15 कैच पकड़े हैं। इसके साथ ही उन्होंने 15 स्टंपिंग भी की है। फिलहाल, पंत तीसरे तीस्त मैच में बल्लेबाजी करने के लिए फिट हैं या नहीं इसको लेकर कोई अपडेट सामने नहीं आया है।
पढ़ें :- IND vs ENG 3rd Test Live Stream: लॉर्ड्स में आज से भारत-इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा तीसरा टेस्ट; जानिए कब और कहां देख पाएंगे लाइव मैच
Read More at hindi.pardaphash.com