BSE Insurance Index: बीएसई (BSE) की पूर्ण स्वामित्व वाली कंपनी एशिया इंडेक्स प्राइवेट लिमिटेड ने एक नया इंडेक्स बीएसई इंश्योरेंस लॉन्च (BSE Insurance Index) किया है. यह इंडेक्स बीएसई 1000 (BSE 1000) इंडेक्स में शामिल उन कंपनियों से बना है, जो इंश्योरेंस सेक्टर से संबंधित हैं.
इस इंडेक्स को फ्री फ्लोट एडजस्टेड मार्केट कैप के आधार पर वेट किया गया है, और किसी भी एक स्टॉक का अधिकतम वेटेज या वजन 25 फीसदी तक रखा गया है. इसका बेस वैल्यू 1000 है, और पहली वैल्यू डेट 18 जून 2018 है. यह इंडेक्स हर 6 महीने में दो बार (जून और दिसंबर में) फिर से अपडेट किया जाता है.
ये भी पढ़ें- 52 वीक लो से 112% रिकवर हुआ स्टॉक! कंपनी को मिला ₹385 करोड़ का ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
यह नया इंडेक्स कई उपयोगों में आएगा
- ETF और इंडेक्स फंड जैसी पैसिव स्ट्रैटेजीज चलाने के लिए
- भारत के इंश्योरेंस सेक्टर के परफॉर्मेंस को मापने के लिए
- PMS स्ट्रैटेजी, म्यूचुअल फंड स्कीम और फंड पोर्टफोलियो के बेंचमार्क के रूप में
- इस इंडेक्स की मदद से निवेशकों को अब इंश्योरेंस सेक्टर में निवेश के और भी विकल्प मिलेंगे, जिससे उनकी इनवेस्टमेंट स्ट्रैटेजी और मजबूत हो सकती है.
5 नए इंडेक्स
बता दें कि इससे पहले एशिया इंडेक्स ने इस साल फरवरी में 5 नए इंडेक्स की शुरुआत की थी. नए इंडेक्स बीएसई 1000 (BSE 1000), बीएसई नेक्स्ट 500 (BSE NEXT 500), बीएसई 250 माइक्रोकैप (BSE 250 MICROCAP), बीएसई नेक्स्ट 250 माइक्रोकैप (BSE Next 250 MICROCAP) और बीएसई 1000 मल्टीकैप (BSE 1000 MULTICAP) पेश हुए थे.
BSE 1000- इंडेक्स बीएसई ऑलकैप के भीतर 1000 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड भारतीय कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.
BSE NEXT 500- यह इंडेक्स बीएसई 1000 के भीतर उन 500 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 500 का हिस्सा नहीं हैं.
BSE 250 MICROCAP- यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 सबसे बड़ी और सबसे अधिक लिक्विड कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है.
BSE Next 250 MICROCAP- यह इंडेक्स बीएसई नेक्स्ट 500 के भीतर 250 कंपनियों के प्रदर्शन को मापता है, जो बीएसई 250 माइक्रोकैप का हिस्सा नहीं हैं.
BSE 1000 MULTICAP EQUAL SIZE WEIGHTED (25%)- यह एक कंबाइंड इंडेक्स है, जिसमें बीएसई 100 लार्जकैप टीएमसी, बीएसई 150 मिडकैप, बीएसई 250 स्मॉलकैप और बीएसई नेक्स्ट 500 के घटक शामिल हैं। इन साइज सेग्मेंट में से हर एक को समान रूप से 25% वेट किया जाता है और साइज सेग्मेंट के घटकों को फ्री फ्लोट मार्केट कैप के आधार पर वेट किया जाता है.
Read More at www.zeebiz.com