Rajasthan News: राजस्थान के सीकर जिले के लक्ष्मणगढ़ क्षेत्र के गाडोदा गांव में बरसात ने लोगों की मुश्किलें बढ़ा दी हैं. जैसे ही बारिश शुरू होती है, गांव की गलियां और रास्ते पानी से लबालब भर जाते हैं. हालत यह है कि गांव में घुटनों तक पानी जमा हो जाता है, जिससे लोगों का बाहर निकलना भी मुश्किल हो जाता है. इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है.
वीडियो में क्या कह रही है लड़की?
ऐसी ही स्थिति में गांव की एक छात्रा का वीडियो सामने आया है, जो पानी में खड़े होकर गांव की बदहाली और नेताओं पर तंज कसती नजर आ रही है. छात्रा कहती है – “देखो ओ है अपना गांव का विकास, थोड़ी सी बरसात में ही नदियां बहने लगती हैं. अरे नेता लोग तो सिर्फ चुनाव के टाइम आते हैं, भाषण देते हैं और फिर गायब हो जाते हैं. अब जब परेशानी है तो कोई नहीं दिखता.” छात्रा ने कहा – “नेता जी आप संघर्ष करो, हम आपके साथ हैं. अरे क्या संघर्ष, बैठे हैं मजे में.”
हर साल बरसात में गांव की यही स्थिति
छात्रा यहीं नहीं रुकी, उसने गांव की खराब हालत और सुविधाओं की कमी पर भी नाराजगी जताई. उसने कहा – “विकास के नाम पर सिर्फ जनरेटर और डीपी दिखाई देती है, वो भी चलने की हालत में नहीं. पानी में करंट लगने का डर है, कोई ध्यान नहीं दे रहा. नेता जी को तो कोई फर्क नहीं पड़ता, चाहे लोग मरे या जिएं, बस वो मौज कर रहे हैं.”
गांव के लोगों का कहना है कि हर साल बरसात में यही स्थिति होती है, लेकिन कोई स्थायी समाधान नहीं निकलता. जल निकासी की कोई व्यवस्था नहीं है. स्कूल जाने वाले बच्चों, बुजुर्गों और बीमार लोगों को भारी परेशानी उठानी पड़ती है.
ये भी पढ़ें-
Watch: बिस्तर पर तकिए के नीचे आराम फरमा रहा था जहरीला कोबरा सांप, देखते ही कांप गई रुह, वीडियो वायरल
Read More at www.abplive.com