नई दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने एक बार फिर अपने बयान से देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) के रिटायरमेंट को लेकर बड़ी बहस छेड़ दी है। मोहन भागवत (Mohan Bhagwat)के एक बयान पर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut) ने कटाक्ष करते हुए अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है।
पढ़ें :- गोपाल खेमका हत्याकांड पर राहुल गांधी का बड़ा अटैक, बोले-भाजपा और नीतीश ने बिहार को बनाया ‘भारत की क्राइम कैपिटल’
जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई दे, तो इसका मतलब अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने का मौका दें
बता दें कि बुधवार को आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत (RSS Chief Mohan Bhagwat) ने नागपुर में “मोरोपंत पिंगले: द आर्किटेक्ट ऑफ हिंदू रिसर्जेंस” पुस्तक के लॉन्च पर एक सार्वजनिक सभा को संबोधित किया था। इस सभा के दौरान मोहन भागवत ने मोरोपंत पिंगले की कही 75 साल में रिटायर होने की बात छेड़कर बहस शुरू कर दी। संघ प्रमुख भागवत ने कहा कि जब आपको कोई 75 साल का होने पर बधाई देता है, तो इसका मतलब होता है कि अब आपको रुक जाना चाहिए और दूसरों को काम करने का मौका देना चाहिए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस साल सितंबर में होने जा रहे हैं 75 साल के
इस बयान को लेकर शिवसेना यूबीटी सांसद संजय राउत (Shiv Sena UBT MP Sanjay Raut) ने कहा कि संघ प्रमुख मोहन भागवत (Mohan Bhagwat) यह संदेश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को दे रहे हैं। दिलचस्प बात तो यह है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) इस साल सितंबर में 75 साल के होने जा रहे हैं। उनके इस बयान के बाद राउत ने कहा कि संघ प्रमुख पीएम मोदी (PM Modi) को यह संदेश दे रहे हैं। राउत ने कहा कि पीएम मोदी ने लालकृष्ण आडवाणी, मुरली मनोहर जोशी, जसवंत सिंह आदि जैसे नेताओं को जबरन रिटायरमेंट दिलाया, क्योंकि वह 75 साल के हो गए थे। अब देखते हैं कि क्या मोदी इसका पालन खुद भी करेंगे?
पढ़ें :- PM Kisan Samman Nidhi Yojana : 9 जुलाई के बाद जारी होगी पीएम किसान योजना की 20वीं किस्त! यहां जानें लेटेस्ट अपडेट
रिटायरमेंट को लेकर पहले भी दावा कर चुके हैं राउत
संजय राउत इससे पहले भी मार्च के महीने में प्रधानमंत्री मोदी के रिटायरमेंट को लेकर कुछ दावे कर चुके हैं। जब प्रधानमंत्री संघ मुख्यालय के दौरे पर नागपुर आए थे, तब उन्होंने कहा था कि पीएम मोदी अपने रिटायरमेंट का ऐलान करने के लिए आरएसएस के नागपुर मुख्यालय गए। संजय राउत का मानना था कि पीएम बीते 10-11 सालों में आरएसएस मुख्यालय नहीं गए इसलिए यह दौरा उनके आगामी राजनीतिक भविष्य के लिए अहम था।
भाजपा कर चुकी है इनकार
पिछले साल मई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने स्पष्ट किया था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 75 साल का होने के बाद भी सक्रिय राजनीति से रिटायर नहीं होंगे। उन्होंने कहा था कि मैं यह साफ कर देना चाहता हूं कि भाजपा के संविधान में ऐसा कोई प्रावधान नहीं है। मोदी 2029 तक देश की अगुवाई करेंगे और मोदी आने वाले चुनावों में भी नेतृत्व करेंगे। इंडिया गठबंधन के लिए कोई खुशखबरी नहीं है। वो झूठ फैलाकर चुनाव नहीं जीत सकते।
पढ़ें :- Disha Salian Case : आदित्य ठाकरे को दिशा सालियान मौत मामले में मिली क्लिनचीट, बड़ी राहत
Read More at hindi.pardaphash.com