भारत की 16वीं जनगणना
देश में जनगणना प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं जनगणना होगी। सरकार ने जिसके लिए 16 जून को राजपत्र अधिसूचना जारी की थी। भारत के रजिस्ट्रारर जनरल ने हर फेज के लिए तीन लेवल वाली मुख्य और जरूरत के आधार पर ट्रेनिंग की व्यवस्था की है, जिसमें नेशनल ट्रेनर, मास्टर ट्रेनर और फील्ड ट्रेनर शामिल हैं। इस बड़े कार्य के लिए फील्ड ट्रेनर करीब 34 लाख गणनाकर्ताओं और सुपरवाइजर्स को ट्रेनिंग देंगे।
नागरिक खुद भर पाएंगे फॉर्म
यह देश में पहली बार होने जा रहा है कि जब नागरिकों को एक अलग वेब पोर्टल के जरिए खुद अपनी गणना करने का मौका मिलेगा। यह जनगणना के दोनों फेज हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस (HLO) और जनसंख्या गणना के लिए उपलब्ध होगा। डिजिटल जनगणना पहल जनगणना को डिजिटल और मॉडर्न बनाने का एक प्रयास है। पहली बार डाटा एकत्रित करने और उसे इलेक्ट्रॉनिक तौर पर सेंट्रल सर्वर पर भेजने के लिए टेक्नोलॉजी का उपयोग किया जाएगा। इससे जनगणना डाटा जल्दी उपलब्ध होगा।
नागारिकों का डाटा रहेगा सुरक्षित
टेक्नोलॉजी के इस दौर में ऑनलाइन खतरा काफी बढ़ गया है तो ऐसे में डाटा सिक्योरिटी सुनिश्चित करने के लिए बहुत ही सख्त डाटा सिक्योरिटी नियम लागू किए जाएंगे। इनके चलते डाटा कलेक्ट करने, उसके ट्रांसमिशन और स्टोरेज के दौरान कोई भी खतरा नहीं रहेगा। आपको बता दें कि जनगणना जिलों, उप जिलों, तहसीलों, तालुकाओं और पुलिस स्टेशनों जैसे प्रशासनिक यूनिट की सीमा तय होने के 3 माह बाद ही हो सकती है।
कब शुरू होगी जनगणना
हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगी और उसके बाद फेज 2 को 1 फरवरी, 2027 से शुरू किया जाएगा, जिसमें जनसंख्या गणना (PE) की जाएगी। आगामी जनगणना में परिवार के सदस्यों की जातियों की गणना होगी। 2027 की जनगणना 1 मार्च, 2027 को शुरू होने की उम्मीद है। वहीं केंद्र शासित प्रदेश लद्दाख और जम्मू कश्मीर, हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड जैसे बर्फीले और दुर्गम क्षेत्रों में 1 अक्टूबर, 2026 को शुरू होगी।
यह कौन सी जनगणना है?
देश में जनगणना प्रक्रिया शुरू होने के बाद से यह 16वीं और स्वतंत्रता के बाद 8वीं जनगणना होगी।
16वीं जनगणना कैसे होगी?
भारत सरकार देश में 2027 में 16वीं जनगणना करने वाली है जो कि पहली बार ऑनलाइन होगी।
16वीं जनगणना कब शुरू होगी?
हाउस लिस्टिंग और हाउसिंग सेंसस 1 अप्रैल, 2026 से शुरू होगी और उसके बाद फेज 2 को 1 फरवरी, 2027 से शुरू किया जाएगा।
जनगणना में नागरिक फॉर्म कैसे भरेंगे?
यह देश में पहली बार होने जा रहा है कि जब नागरिकों को एक अलग वेब पोर्टल के जरिए खुद अपनी गणना करने का मौका मिलेगा।
लेटेस्ट टेक न्यूज़, स्मार्टफोन रिव्यू और लोकप्रिय मोबाइल पर मिलने वाले एक्सक्लूसिव ऑफर के लिए गैजेट्स 360 एंड्रॉयड ऐप डाउनलोड करें और हमें गूगल समाचार पर फॉलो करें।
संबंधित ख़बरें
Read More at hindi.gadgets360.com