वड़ा पाव छोड़कर प्रियंका ने चुना हॉट डॉग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल

Priyanka Chopra Chose Hot Dog Over Vada Pao: बॉलीवुड से हॉलीवुड तक अपनी पहचान बना चुकीं प्रियंका चोपड़ा एक बार फिर से सोशल मीडिया पर सुर्खियों में आ गई हैं, लेकिन इस बार वजह उनकी कोई फिल्म नहीं, बल्कि उनकी फूड चॉइस है.

हाल ही में उनकी नई फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट के प्रीमियर के दौरान एक इंटरव्यू में उन्होंने जब वड़ा पाव की जगह हॉट डॉग को पसंद किया, तो फैंस काफी हैरान रह गए.


इंटरव्यू में प्रियंका से देसी फूड्स और वेस्टर्न स्नैक्स के बीच चुनाव करने के लिए कहा गया- तो उन्होंने बिना झिझक हॉट डॉग को चुना. इतना ही नहीं, समोसे और एंपनाडा के बीच भी वो तुरंत जवाब नहीं दे पाीं. इस पर कई फैंस ने अपनी नाराजगी जताई और उन्हें कम देसी कहने लगे.

वड़ा पाव छोड़कर प्रियंका ने चुना हॉट डॉग, सोशल मीडिया पर मचा बवाल, एक्ट्रेस ने मुस्कुराते हुए सुनाई खरीखोटी

देसी खाने को लेकर उठे विवादों पर प्रियंका ने तोड़ी चुप्पी

प्रियंका चोपड़ा ने देसी खाने को लेकर उठे विवादों पर अब आखिरकार अपनी चुप्पी तोड़ी है. उन्होंने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें एक सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर ने उनसे फूड चॉइस को लेकर एक तंज कसा है.

उस वीडियो में इंफ्लुएंसर ने प्रियंका से पूछा कि जब प्रियंका से समोसा और बाकी देसी फूड्स के बीच में चुनने को कहा गया तो उन्होंने सोचने में इतना समय क्यों लिया?

जिस पर प्रियंका ने मजेदार जवाब देते हुए कहा- वाह भाई मुझे नहीं पता था कि देसी होने के लिए कोई सिलेबस भी होता है. इतना भी मामला सीरियस नहीं है. 

एक्ट्रेस का ये जवाब तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, और फैंस उनके इस मजेदार जवाब की खूब तारीफ भी कर रहे हैं. 

एक्ट्रेस का वर्कफ्रंट 

प्रियंका चोपड़ा की हाल ही में फिल्म हेड्स ऑफ स्टेट ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम पर रिलीज हो चुकी है. इस फिल्म में प्रियंका के अलावा जॉन सीना और इदरीस एल्बा भी नजर आ रहे हैं. 

Read More at www.abplive.com