फुटवेयर से लेकर जींस तक, बारिश में ये फैशन टिप्स आएंगे आपके काम

बारिश में सबसे पहले ध्यान फुटवेयर पर देना होता है. अपने फैशनेबल लेदर शूज और कपड़े के सैंडल को बारिश के लिए बचा कर रखें. इस दौरान रबर या पीवीसी मटेरियल से बने सैंडल, फ्लोटर्स या क्रॉक्स सबसे अच्छे विकल्प हैं. ये जल्दी सूख जाते हैं और फिसलने का डर भी कम रहता है.

बारिश में सबसे पहले ध्यान फुटवेयर पर देना होता है. अपने फैशनेबल लेदर शूज और कपड़े के सैंडल को बारिश के लिए बचा कर रखें. इस दौरान रबर या पीवीसी मटेरियल से बने सैंडल, फ्लोटर्स या क्रॉक्स सबसे अच्छे विकल्प हैं. ये जल्दी सूख जाते हैं और फिसलने का डर भी कम रहता है.

जेली सैंडल और जूते आजकल काफी ट्रेंड में हैं. रंग-बिरंगे जेली जूते या सैंडल आपके आउटफिट में चार चांद लगा सकते हैं और पैरों को भीगने से बचाते हैं. अगर आप एडवेंचरस हैं या बहुत ज्यादा पानी वाली जगह पर हैं तो ट्रेंडी रबर या प्लास्टिक के बूट्स पहनें. ये न सिर्फ आपके पैरों को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे.

जेली सैंडल और जूते आजकल काफी ट्रेंड में हैं. रंग-बिरंगे जेली जूते या सैंडल आपके आउटफिट में चार चांद लगा सकते हैं और पैरों को भीगने से बचाते हैं. अगर आप एडवेंचरस हैं या बहुत ज्यादा पानी वाली जगह पर हैं तो ट्रेंडी रबर या प्लास्टिक के बूट्स पहनें. ये न सिर्फ आपके पैरों को सुरक्षित रखेंगे, बल्कि आपको एक स्टाइलिश लुक भी देंगे.

बारिश में कपड़ों का मटेरियल बहुत मायने रखता है. कॉटन, लिनन, रेयॉन या सिंथेटिक जैसे हल्के फैब्रिक्स चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. डेनिम या मोटी कॉटन से बचें, क्योंकि ये सूखने में बहुत समय लेते हैं और नमी के कारण परेशान कर सकते हैं.

बारिश में कपड़ों का मटेरियल बहुत मायने रखता है. कॉटन, लिनन, रेयॉन या सिंथेटिक जैसे हल्के फैब्रिक्स चुनें, जो जल्दी सूख जाते हैं. डेनिम या मोटी कॉटन से बचें, क्योंकि ये सूखने में बहुत समय लेते हैं और नमी के कारण परेशान कर सकते हैं.

भारी डेनिम जींस बारिश में भीगने के बाद भारी हो जाती है और सूखने में बहुत समय लेती है, जिससे स्किन रैशेज हो सकते हैं. इसकी जगह आप हल्की फैब्रिक वाली क्रॉप ट्राउजर, प्लाजो, ट्रैक पैंट, या शॉर्ट्स पहनें. आजकल रेयॉन या लाइक्रा मिक्स मटेरियल की पतली जींस भी आती हैं, जो जल्दी सूख जाती हैं.

भारी डेनिम जींस बारिश में भीगने के बाद भारी हो जाती है और सूखने में बहुत समय लेती है, जिससे स्किन रैशेज हो सकते हैं. इसकी जगह आप हल्की फैब्रिक वाली क्रॉप ट्राउजर, प्लाजो, ट्रैक पैंट, या शॉर्ट्स पहनें. आजकल रेयॉन या लाइक्रा मिक्स मटेरियल की पतली जींस भी आती हैं, जो जल्दी सूख जाती हैं.

गहरे रंग के कपड़े चुनें, जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, डार्क ग्रीन, या मरून. हल्के रंग के कपड़ों पर कीचड़ या पानी के दाग ज्यादा दिखते हैं. लंबी ड्रेसेस या प्लाजो की बजाय घुटने तक या उससे थोड़ी ऊपर की ड्रेसेस, स्कर्ट्स या जंपसूट पहनें. ये कीचड़ और पानी से बचेंगे और स्टाइलिश भी लगेंगे.

गहरे रंग के कपड़े चुनें, जैसे नेवी ब्लू, ब्लैक, डार्क ग्रीन, या मरून. हल्के रंग के कपड़ों पर कीचड़ या पानी के दाग ज्यादा दिखते हैं. लंबी ड्रेसेस या प्लाजो की बजाय घुटने तक या उससे थोड़ी ऊपर की ड्रेसेस, स्कर्ट्स या जंपसूट पहनें. ये कीचड़ और पानी से बचेंगे और स्टाइलिश भी लगेंगे.

अपने स्टाइल के हिसाब से ट्रेंडी रेनकोट या विंडचीटर्स चुनें. आजकल कई डिजाइनर और स्टाइलिश रेनकोट उपलब्ध हैं, जो आपको बारिश से बचाते हुए भी फैशनेबल लुक देंगे.

अपने स्टाइल के हिसाब से ट्रेंडी रेनकोट या विंडचीटर्स चुनें. आजकल कई डिजाइनर और स्टाइलिश रेनकोट उपलब्ध हैं, जो आपको बारिश से बचाते हुए भी फैशनेबल लुक देंगे.

अगर आप मेकअप करती हैं तो वॉटरप्रूफ काजल, लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें. हैवी बेस या फाउंडेशन से बचें. इसके अलावा मेटल की जूलरी से बचें, क्योंकि वे नमी के कारण खराब हो सकती हैं या स्किन पर रिएक्शन कर सकती हैं. प्लास्टिक, रबर या वॉटर रेसिस्टेंट मटेरियल से बनी एक्सेसरीज पहनें.

अगर आप मेकअप करती हैं तो वॉटरप्रूफ काजल, लाइनर और मस्कारा का इस्तेमाल करें. हैवी बेस या फाउंडेशन से बचें. इसके अलावा मेटल की जूलरी से बचें, क्योंकि वे नमी के कारण खराब हो सकती हैं या स्किन पर रिएक्शन कर सकती हैं. प्लास्टिक, रबर या वॉटर रेसिस्टेंट मटेरियल से बनी एक्सेसरीज पहनें.

बारिश में बालों का भीगना उन्हें रूखा और बेजान बना सकता है. ऐसे में बालों को खुला छोड़ने की बजाय उन्हें पोनीटेल, बन या चोटी में बांध लें. यह आपके बालों को गीला होने से बचाएगा और मैनेज करना आसान होगा.

बारिश में बालों का भीगना उन्हें रूखा और बेजान बना सकता है. ऐसे में बालों को खुला छोड़ने की बजाय उन्हें पोनीटेल, बन या चोटी में बांध लें. यह आपके बालों को गीला होने से बचाएगा और मैनेज करना आसान होगा.

उमस के कारण बाल अक्सर फ्रिजी हो जाते हैं. एंटी-फ्रिज सीरम या स्प्रे का इस्तेमाल करें. बारिश के मौसम का पूरा आनंद लें और अपने स्टाइल से कोई समझौता न करें. इन टिप्स को अपनाकर आप बारिश में भी बिलकुल शानदार दिखेंगी.

उमस के कारण बाल अक्सर फ्रिजी हो जाते हैं. एंटी-फ्रिज सीरम या स्प्रे का इस्तेमाल करें. बारिश के मौसम का पूरा आनंद लें और अपने स्टाइल से कोई समझौता न करें. इन टिप्स को अपनाकर आप बारिश में भी बिलकुल शानदार दिखेंगी.

Published at : 10 Jul 2025 07:00 PM (IST)

फैशन फोटो गैलरी

फैशन वेब स्टोरीज

Read More at www.abplive.com