ind vs eng 3rd test harry brook with girlfriend lucy lyles to watch novak djokovic wimbledon 2025 match

विंबलडन 2025 का आयोजन जारी है, जिसमें अभी तक विराट कोहली, जो रुट समेत कई क्रिकेटर्स शिरकत कर चुके हैं. हैरी ब्रूक तीसरे टेस्ट से ठीक पहले अपनी गर्लफ्रेंड (Lucy Lyles) के साथ विंबलडन में नोवाक जोकोविच का मैच देखने पहुंचे. उन्होंने इसकी फोटो शेयर करते हुए लिखा कि. “विंबलडन में शानदार दिन रहा.”

भारत के खिलाफ पिछले 2 टेस्ट में ब्रूक ने 2 महत्वपूर्ण पारियां खेली हैं, जिसका फायदा उन्हें आईसीसी की ताजा रैंकिंग में भी हुआ. हैरी ब्रूक आईसीसी टेस्ट बल्लेबाजी रैंकिंग में अपने ही हमवतन जो रुट को पछाड़कर पहले नंबर पर आ गए हैं. उन्होंने लीड्स में खेले गए पहले टेस्ट की पहली पारी में 99 रन बनाए थे, जिसके दम पर इंग्लैंड ने अच्छी वापसी की थी. दूसरे टेस्ट की पहली पारी में जब इंग्लैंड के सभी बल्लेबाज फ्लॉप रहे थे, ब्रूक ने 158 रन बनाकर फॉलो ऑन से बचाया था.

गर्लफ्रेंड के साथ विंबलडन में पहुंचे हैरी ब्रूक

भारत बनाम इंग्लैंड तीसरा टेस्ट लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर खेला जा रहा है, जिसका आज पहला दिन है. यहां से सिर्फ 15 किलोमीटर दूरी पर ही विंबलडन सेंटर कोर्ट है. यही वजह हैं कि सीरीज में शामिल कई प्लेयर्स विंबलडन मैच देखने पहुंच चुके हैं.

ब्रूक और उनकी गर्लफ्रेंड Lucy Lyles नोवाक जोकोविच का जो मैच देखने गए थे, वो विंबलडन मेंस सिंगल का क्वार्टर फाइनल मैच था. इसमें नोवाक ने 3-1 सेट (6-7, 6-2, 7-5, 6-4) से जीत दर्ज की, जबकि वह मैच का पहला ही सेट हार गए थे.


ये क्रिकेटर्स भी विंबलडन 2025 में नजर आए

1-1 से बराबर है भारत बनाम इंग्लैंड टेस्ट सीरीज

सीरीज का पहला टेस्ट लीड्स में हुआ था, जिसमें भारतीय पारी में कुल 5 शतक लगने के बावजूद इंग्लैंड उस मैच को 5 विकेट से जीत गई थी. दूसरे टेस्ट में टीम इंडिया ने वापसी की और इंग्लैंड पर 336 रनों की ऐतिहासिक जीत दर्ज की.

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड पर भारत बनाम इंग्लैंड हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो कुल 19 मैचों में से 12 बार इंग्लैंड जीती है. सिर्फ 3 बार ही इंडिया ने जीत दर्ज की है जबकि 4 टेस्ट ड्रा रहे हैं.

Read More at www.abplive.com