Guru Purnima 2025: गुरु पूर्णिमा पर यूपी के सीएम एवं गोरक्षपीठाधीश्वर योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर के गोरखनाथ मंदिर में महायोगी गुरु गोरखनाथ की पारंपरिक और विशेष पूजा की। इस अवसर पर सीएम योगी ने अपने गुरु ब्रह्मलीन महंत अवैद्यनाथ, भव्य-गुरु ब्रह्मलीन महंत दिग्विजयनाथ और नाथ संप्रदाय के सभी पूज्य गुरुओं के प्रति गहरी श्रद्धा अर्पित की। एक भव्य आरती के साथ आध्यात्मिक अनुष्ठान का समापन किया।
पढ़ें :- UP News : मुख्यमंत्री जी मैं पढ़ना चाहती हूं…, CM योगी बोले- खूब पढ़ो बिटिया, फीस की व्यवस्था हम करेंगे
सीएम योगी ने गुरु पूर्णिमा के मौके पर गोरखपुर स्थित गोरखनाथ मंदिर के परिसर में आयोजित ‘जनता दर्शन’ में आए लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं को गंभीरतापूर्वक सुना। सीएम ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि जनता की समस्याओं का स्थायी समाधान निश्चित समयावधि में किया जाए। साथ ही, उनका फीडबैक भी अवश्य लिया जाए। इस मौके पर गुरु के महत्त्व पर प्रकाश डालते हुए उन्होंने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है। शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन!”
गुरु की कृपा से ही शिष्य अज्ञान से आत्मबोध, अंधकार से प्रकाश की ओर अग्रसर होता है।
शिष्य के व्यक्तित्व को संस्कार, सेवा और सत्य की भावना से गढ़ते हुए उसे जीवन के उच्चतम आदर्शों से जोड़ने वाले महान गुरुजनों को गुरु पूर्णिमा के पावन अवसर पर सादर नमन! pic.twitter.com/Ttg9O8nym1
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) July 10, 2025
पढ़ें :- कॉरिडोर के नाम पर लूटतंत्र सक्रिय, अयोध्या-प्रयागराज के बाद अब मथुरा और गोरखपुर भी हारेंगे…अखिलेश यादव का BJP सरकार पर बड़ा हमला
Read More at hindi.pardaphash.com