Apostolic Church pakistan president Afrahim Roshan writes Bilawal Bhutto highlighting atrocities by PPP leaders

Apostolic Church Pakistan: अपोस्टोलिक चर्च पाकिस्तान के अध्यक्ष अफराहिम रोशन ने बुधवार (9 जुलाई, 2025) को पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) के अध्यक्ष बिलावल भुट्टो जरदारी को एक पत्र लिखा, जिसमें पीपीपी नेताओं पर ईसाई परिवारों को प्रताड़ित करने का आरोप लगाया है.

पत्र में लिखा, “मेरे बेटों मैथ्यू मार्कस और जॉनथन के खिलाफ एक झूठी एफआईआर (संख्या 359/2025, पीएस क्लिफ्टन, कराची) में दर्ज की गई, जिसमें उनपर 32 लाख रुपए तक की धोखाधड़ी और टोयोटा कोरोला (बीआरके-373) की चोरी का झूठा आरोप लगाया गया था, जो हमारे नाम पर कानूनी रूप से पंजीकृत वाहन है.”

अपोस्टोलिक चर्च पाकिस्तान के अध्यक्ष ने क्या आरोप लगाए ?
उन्होंने लिखा, “जब हमने न्याय के लिए अदालत का रुख किया तो सुरक्षा मिलने के बजाय हम पर हमले किए गए. जिला दक्षिण कराची के पीपुल्स लॉयर्स फोरम के महासचिव और एडवोकेट जाहिद हुसैन सुमरो ने 20 से ज्यादा वकीलों के साथ अदालत परिसर में मुझसे और मेरे बेटों से मारपीट की. हमें धमकाया गया था कि अगली बार जब तुम अदालत आओगे तो हम तुम्हारी टांगें तोड़ देंगे.”

‘अल्पसंख्यक होने की वजह से किए जा रहे अत्याचार’
अपोस्टोलिक चर्च पाकिस्तान के अध्यक्ष ने कहा, “हमें पीटा गया, अपमानित किया गया और भागने पर मजबूर किया गया. पुलिस वहां मौजूद थी, लेकिन हमें बचाने नहीं आई. हमने तुरंत जज को जानकारी दी, जिन्होंने हमें एक आवेदन दायर करने का निर्देश दिया. हालांकि आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है और मेरे बेटे अभी तक जेल में हैं. यह हमला केवल शारीरिक ही नहीं था, बल्कि यह हमारी गरिमा, मानवता और न्याय व्यवस्था में हमारे विश्वास पर भी हमला था.” उन्होंने जोर देकर कहा, “पाकिस्तान के प्रति हमारी वफादारी और राष्ट्रीय शांति के लिए हमारी निरंतर प्रार्थनाओं के बावजूद हमारे साथ ऐसा व्यवहार किया जा रहा है, जैसे अल्पसंख्यक होने की वजह से हमारा कोई अधिकार ही नहीं.”

ये भी पढ़ें: 

India Monsoon: डूब गई दिल्ली, बर्बाद हो गया हिमाचल-असम, यूपी-राजस्थान और महाराष्ट्र में मानसूनी बारिश से हाल कैसा, जानें

Read More at www.abplive.com