Asian Paints की इस बड़ी डील से लेकर कंपनियों के नतीजों तक, नजर में रहेंगे आज ये शेयर आज से आईटी दिग्गज TCS के नतीजों के साथ इस तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Tata Elxsi और IREDA के नतीजे भी बाजार के लिए अहम होंगे. ये सभी नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए जाएंगे.

आज से आईटी दिग्गज TCS के नतीजों के साथ इस तिमाही के रिजल्ट सीजन की शुरुआत होगी. इसके अलावा F&O सेगमेंट में Tata Elxsi और IREDA के नतीजे भी बाजार के लिए अहम होंगे. ये सभी नतीजे बाजार बंद होने के बाद घोषित किए जाएंगे. आज से Smartworks Coworking Spaces का इनिशियल पब्लिक ऑफरिंग (IPO) खुलेगा. इसका प्राइस बैंड 387 से 407 रुपए रखा गया है. Asian Paints ने Akzo Nobel में अपनी पूरी 4.42 प्रतिशत हिस्सेदारी 734 करोड़ रुपए में बेच दी है. यह डील 3,651 रुपए प्रति शेयर के हिसाब से बल्क डील के जरिए हुई है. इससे कंपनी को नकदी प्राप्त हुई है, जिसका उपयोग संभावित नए निवेशों में किया जा सकता है.

इन खबरों पर रहेगी निवेशकों की नजर

IDBI Bank 

IDBI Bank का विनिवेश अक्टूबर तक पूरा होगा 

 

PSU Banks in Focus 

इस साल सरकारी बैंक करीब ~40,000-45,000 Cr का QIP करेंगे 

इसमें SBI का 20,000 का QIP भी शामिल है 

जल्द ही SBI का 20,000 Cr का QIP लॉन्च होगा 

इस साल कई बैंक OFS के जरिए हिस्सेदारी बेचेंगे 

Punjab & Sind Bank, Bank of Maharashtra , IOB, Uco Bank, Central Bank of India हिस्सा बेचेंगे 

DFS ने LIC के OFS के लिए मंजूरी दी   

QIP से पूरा होगा BoM का मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग नियम 

मिनिमम पब्लिक शेयरहोल्डिंग के डेडलाइन में राहत संभव 

शेयरहोल्डिंग की डेडलाइन 2026 से बढ़कर 2027 तक संभव 

BoM: Bank of Maharashtra 

 

Embassy Office Parks REIT  

681 Cr Block deal today 

APAC company XXIII to sell 1.9% stake 

Indicative floor price – 382 per Unit (~4% discount to CMP)  

Lock up 90 days on vendor 

 

Indosolar Ltd 

 Waaree Energies आज OFS के ज़रिये बेचेगी 2.40% हिस्सा 

265/शेयर के फ्लोर प्राइस (8.7% प्रीमियम) 

आज नॉन रिटेल और कल रिटेल के लिए खुलेगा OFS  

Minimum Public Sharehodling acheive करने के लिए बेचेगी 

 

Enviro Infra Engineers 

 JV को MIDC से ~396 Cr  के आर्डर के लिए LoA मिला 

Enviro Infra Engineers Limited AIEPL JV को मिला LoA  

AltoraPro Infrastructure के साथ JV  

Panchgamga River Pollution कण्ट्रोल के तहत यह आर्डर मिला  

MIDC: Maharashtra Industrial Development Corporation 

 

RailTel Corporation 

छत्तीसगढ़ सरकार से कंपनी को ऑर्डर 

कंपनी को 17.5 Cr का वर्क ऑर्डर मिला 

 

Amber Enterprises 

Co के बोर्ड की 12 जुलाई को बैठक 

सिक्योरिटीज के जरिए 2500 Cr जुटाने पर विचार 

 

OIL India 

Oil India और Gail ने 15 साल का गैस सप्लाई एग्रीमेंट साइन किया 

राजस्थान फील्ड से रोज़ाना 9 लाख SCMD गैस की सप्लाई होगी 

Standard Cubic Meters per Day (SCMD) 

  

Bharti Airtel  

Airtel Money नाम से स्टेप-डाउन सब्सिडियरी का गठन 

Financial services देने के लिए सब्सिडियरी का गठन 

  

HCL Tech 

कंपनी ने Astemo Cypremos के साथ पार्टनरशिप किया 

ऑटोनॉमस, स्मार्ट व्हीकल इकोसिस्टम के लिए पार्टनरशिप 

 

Emcure Pharmaceuticals 

Sanand, Ahmedabad, Gujarat, को US FDA से क्लीन चिट मिली 

30 जून से 8 जुलाई के बीच US FDA का Pre-Approval Inspection   

 

Valor estate   

Lavasa को खरीदने के लिए कंपनी ने 771 करोड़ की सबसे ज्यादा बोली लगाई 

Insolvency प्रक्रीया के तहत सबसे ज्यादा बोली लगाई 

Bulk Block Deals 

  

Akzo Nobel India 

Seller 

Asian Paints sold 20.10 Lakh Shares (4.4%) at 3,651/Share 

Asian Paints sold its entire stake in company 

Total Sell Value: 734 Crore 

  

Buyer 

Prudential Plc entity Eastspring Investments India bought 2. 5 Lakh Shares (0.5%) at 3,651/Share 

ICICI Prudential Mutual Fund bought 7 Lakh Shares (1.5%) at 3,651/Share 

Total Buy Size: 347 Crore 

Sammaan Capital 

Smallcap World Fund sold 2.53 Cr Shares (3.1%) at 122.55/Share 

Total Sell Value:310 Crore 

Crizac 

Sunil Singhania’s Abakkus Asset Manager bought 36.72 Lakh shares (2.1%) at 298.33/Share 

Total Buy Size: 110 Crore             

 

Read More at www.zeebiz.com