Rajkummar Rao और पत्रलेखा शादी के चार साल बाद बनने वाले है पेरेंट्स, ‘मालिक’ फिल्म के रिलीज से पहले फैंस को दी खुशखबरी

Rajkummar Rao: बॉलीवुड के टैलेंटेड एक्टर राजकुमार राव और उनकी पत्नी पत्रलेखा के घर जल्द ही नन्हा मेहमान आने वाला है. दोनों ने सोशल मीडिया पर ये गुड न्यूज शेयर कर अपने फैंस को खुश कर दिया है. इस खबर के बाद से ही सोशल मीडिया पर बधाइयों की बारिश हो गई है. राजकुमार राव ने अपने इंस्टाग्राम में एक पोस्ट कर लिखा कि वह और पत्रलेखा बहुत जल्द माता-पिता बनने वाले हैं. इस खबर को पढ़ते ही उनके दोस्त और फैंस बहुत खुश हो गए और हर किसी ने उन्हें दिल से बधाई दी. 

शादी के 4 साल बाद पेरेंट्स बनेंगे पति-पत्नी 

राजकुमार राव की शादी को अब चार साल हो चुके हैं. उन्होंने नवंबर 2021 में अपनी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड पत्रलेखा से शादी की थी. दोनों की लव स्टोरी भी लोगों को बहुत पसंद आती है. शादी के बाद दोनों ने एक-दूसरे के साथ हमेशा हर मोड़ पर साथ निभाया और अब उनकी जिंदगी में ये नई शुरुआत होने वाली है. इस गुड न्यूज के बाद बॉलीवुड के कई सेलेब्स ने भी कपल को शुभकामनाएं दी हैं. हुमा कुरैशी, सोनाक्षी सिन्हा, नेहा धूपिया, भूमि पेडनेकर, कियारा आडवाणी, वरुण धवन, सोनम कपूर और उर्फी जावेद जैसे सितारों ने राजकुमार और पत्रलेखा के पोस्ट पर रेड हार्ट इमोजी भेजकर अपना प्यार जताया है. 

जल्द रिलीज हो रही है राजकुमार राव की फिल्म 

इसके अलावा फराह खान ने भी मजेदार अंदाज में लिखा कि आखिरकार ये खुशखबरी सबको मिल गई, क्योंकि वो पहले से ही इस बारे में जानती थी और इसे छुपाकर रखना मुश्किल हो रहा था. बता दें, राजकुमार राव फिलहाल अपनी आने वाली फिल्म ‘मालिक’ को प्रमोट कर रहे हैं, जो 11 जुलाई को थिएटर में रिलीज होने वाली है. फिल्म में उनका नया अंदाज देखने को मिलेगा. इस फिल्म में उनके साथ मानुषी छिल्लर नजर आएंगी, जो उनकी पत्नी का किरदार निभा रही हैं. फिल्म में राजकुमार राव जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं. उनका डार्क और इंटेंस लुक फैंस को बहुत पसंद आया है. फैंस अब उन्हें बड़े पर्दे पर देखने के साथ-साथ उनकी फैमिली की इस नई जर्नी का हिस्सा बनने के लिए भी बेताब हैं. 

ये भी पढ़ें: 100 Years Of Guru Dutt: पैसा और कामयाबी मिलने के बाद भी जीवन भर परेशान रहे गुरुदत्त, 39 साल में ही हुई दर्दनाक मौत

ये भी पढ़ें: Emraan Hashmi: ‘धंधे से दूधवाला, बंदा बारूदवाला…’ इमरान हाशमी की नई फिल्म का ऐलान, इन कलाकारों के साथ सिनेमाघरों में मचाएंगे तहलका

Read More at www.prabhatkhabar.com