Team India: भारतीय क्रिकेट टीम को इस साल एक के बाद एक सीरीज खेलनी है। इस साल ही एशिया कप का आयोजन भी होना है। वर्तमान में टीम इंडिया इंग्लैंड के खिलाफ 5 मैचों की रोमांचक टेस्ट सीरीज खेल रही है, जहां पर भारत और इंग्लैंड सीरीज में 1-1 से बराबरी पर है। इस सीरीज के बाद टीम इंडिया को बांग्लादेश के साथ लिमिटेड ओवर के दोनों फॉर्मेट में सीरीज खेलनी थी।
लेकिन अब इसे अगले साल के लिए टालने की खबर आ रही है, जोकि अगस्त में खेली जानी थी। इसी बीच मीडिया रिपोर्ट्स का दावा है कि टीम इंडिया (Team India) और श्रीलंका के बीच में 6 मैचों की सीरीज आयोजित की जाने वाली है। रोहित शर्मा और सूर्यकुमार यादव की कप्तानी में कुल 25 खिलाड़ी श्रीलंका के लिए उड़ान भरेंगे।
ये भी पढ़ें- लॉर्ड्स टेस्ट इस खिलाड़ी के लिए साबित होगा आखिरी, नहीं चला बल्ला तो फिर नहीं मिलेगा टीम इंडिया में मौका
Team India श्रीलंका संग खेलेगी 6 मैचों की सीरीज?

भारत और बांग्लादेश के बीच होने वाली सीरीज को अगले साल सिंतबर में कराने जाने का दावा किया जा रहा है। हालांकि ये श्रृंखला इसी साल (2025) 17 अगस्त से शुरू होने वाली थी। लेकिन दोनों देशों के बीच राजनीतिक तनाव को देखते हुए इस सीरीज को 2026 तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। ऐसे में अब भारत के लिए ये स्लॉट खाली हो चुका है। वहीं, जुलाई-अगस्त में होने वाली श्रीलंका प्रीमियर लीग भी आगे के लिए टाल दी गई है।
श्रीलंका को अगस्त के आखिरी सप्ताह में जिम्बाब्वे दौरे पर रवाना होना है। जिसकी शुरुआत 29 अगस्त से होने वाली है। ऐसे में मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो इस खाली समय में दोनों टीमें यानी भारत और श्रीलंका (IND vs SL) के बीच में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज बांग्लादेश के लिए तय शेड्यूल समय में खेली जा सकती है। इसके लिए दोनों बोर्ड के बीच बातचीत भी शुरू हो चुकी है।
Team India रोहित और सूर्या की कप्तानी में खेलेगी सीरीज?
श्रीलंका और भारत के बीच में तीन वनडे और तीन टी-20 मैचों की सीरीज आयोजित की जाने की जानकारी सामने आ रही है। हालांकि, इसे लेकर अभी तक कोई ऑफिशियल ऐलान नहीं किया गया है। लेकिन अगर ये सीरीज होती है, तो वनडे में रोहित शर्मा और टी-20 में सूर्यकुमार यादव टीम की कप्तानी संभालते दिख सकते हैं।
हिटमैन के साथ ही विराट कोहली भी वनडे टीम का हिस्सा होंगे, तो सूर्यकुमार यादव को एशिया कप 2025 में भी टीम को लीड करना है। इसलिए भी ये सीरीज काफी अहम हो सकती है। इस दौरे पर कुल 25 खिलाड़ियों को सेलेक्टर्स भेज सकते हैं।
ये भी पढ़ें- टी20 वर्ल्ड कप के लिए शेड्यूल का ऐलान, जाने कब और कहा टीम इंडिया खेलेगी अपने मुकाबले
ऋषभ पंत को किया जा सकता है वनडे से ड्रॉप
श्रीलंका के खिलाफ वनडे सीरीज से ऋषभ पंत को ड्रॉप किया जा सकता है। वनडे टीम में केएल राहुल का मौका मिल सकता है। वनडे फॉर्मेट में खेली गई चैंपियंस ट्रॉफी में गौतम गंभीर ने साफ कर दिया था कि केएल विकेटकीपर के लिए पहली पंसद होंगे। ऐसे में वनडे सीरीज को देखते हुए पंत को ड्रॉप किया जा सकता है, जबकि टी-20 में उन्हें मौका मिल सकता है।
श्रींलका और Team India के बीच वनडे के लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम-
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उप-कप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज, अक्षर पटेल, रवींद्र जडेजा, अर्शदीप सिंह, हर्षित राणा।
श्रींलका और Team India के बीच टी-20 के लिए 15 खिलाड़ियों की संभावित टीम-
सूर्यकुमार यादव (कप्तान), शुभमन गिल, तिलक वर्मा, श्रेयस अय्यर, रिंकू सिंह, रवि बिश्नोई, वाशिंगटन सुंदर, हार्दिक पंड्या, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), अभिषेक शर्मा, दिग्वेश राठी, कुलदीप यादव, वरुण चक्रवर्ती, जसप्रीत बुमराह।
डिसक्लेमर- भारत (Team India) और श्रीलंका के बीच में अभी सीरीज का ऐलान नहीं हुआ है। अगर सीरीज होती है, तो वनडे और टी-20 के लिए इस टीम में कुछ फेर-बदल के साथ खिलाड़ियों की श्रीलंका दौरे पर भेजा जा सकता है। ये टीम जानकारों से बातचीत के बाद तैयार की गई है।
ये भी पढ़ें- अंतिम 3 टेस्ट मैचों के लिए 18 सदस्यीय टीम इंडिया का ऐलान, बुमराह-सिराज समेत 6 धाकड़ तेज गेंदबाज हुए शामिल
Read More at hindi.cricketaddictor.com