राजस्थान के चुरू में भारतीय वायुसेना का जगुआर फाइटर जेट विमान हादसे का शिकार हो गया। इस हादसे में दो पायलटों की मौत हो गई है। इस घटना के बाद के एक बार फिर एयरफोर्स के फाइटर जेट पर सवाल खड़े हो गए हैं। सेना के अधिकारियों ने इस हादसे की जांच के आदेश दे दिए हैं।
जानिए कब से हो रहा है इस्तेमाल
दरअसल, जगुआर फाइटर जेट को पिछले करीब 44 साल से सेना द्वारा उपयोग किया जा रहा है। बताया जाता है कि इस लड़ाकू जेट को साल 1970 में ब्रिटेन और फ्रांस ने मिलकर बनाया था। भारतीय वायुसेना ने इस जेट का इस्तेमाल 1970 से कर रही है। सेना के मुताबिक, लड़ाकू जेट जमीन पर हमला करने और हवाई हमला करने में सक्षम है। इसके अलावा यह जेट हवाई को भी नष्ट कर देता है।
🚨 राजस्थान में बड़ा विमान हादसा
📍 चूरू के रतनगढ़ में फाइटर जेट क्रैश
✈️सूत्रों के मुताबिक IAF का फाइटर प्लेन जगुआर क्रैश pic.twitter.com/wePqr8Xs3B— Madhurendra kumar मधुरेन्द्र कुमार (@Madhurendra13) July 9, 2025
—विज्ञापन—
Read More at hindi.news24online.com