Lord Shiva favorite flower: सावन का महीना भगवान शिव की आराधना करने के लिए अत्यंत शुभ महीना होता है. इस दौरान श्रद्धालु शिवलिंग पर जल, दूध, बेलपत्र और कई तरह की चीजें अर्पण कर भोलेनाथ को प्रसन्न करते हैं.
सावन के महीने में कुछ खास तरह के फूल शिवलिंग पर चढ़ाना शुभ माना जाता है. ऐसा इसलिए क्योंकि ये पुष्प भगवान भोलेनाथ को अधिक प्रिय होते हैं. आइए जानते हैं इसके बारे में.
शास्त्रों और पुराणों के अनुसार कुछ विशेष तरह के फूल शिवलिंग पर अर्पण करने से भगवान शिव अपने भक्तों से काफी प्रसन्न होते हैं. आज हम आपको 6 विशेष तरह के फूलों के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें शिवलिंग पर अर्पण करने से दुख, दरिद्रता और समस्याओं से छुटकारा मिलता है. सावन मास के पावन महीने में इन्हीं शिवलिंग पर अर्पण करने से आपकी पूजा का फल कई गुना फलित होता है.
धतूरा का फूल भगवान शिव को प्रिय
सावन के महीने में धतूरा का सफेद फूल शिवलिंग पर अर्पण करना शुभ माना जाता है. ये पौधा विषैला किस्म का होता है, लेकिन शिवजी को इस पौधे का फूल काफी प्रिय होता है.
ये फूल शिवजी के विषहर रूप को समर्पित होता है. शिवजी का प्रिय फल और फूल धतूरा होता है. इसको शिवलिंग पर अर्पण करने से नकारात्मक ऊर्जा का नाश होता है.
बेलपत्र की भी अपनी महिमा
सावन में शिवजी को सबसे अधिक चढ़ने वाला फूल कोई है तो वो है, बेलपत्र या बेल. त्रिदल बेलपत्र भगवान शिव को अर्पण करने से उनकी विशेष कृपा प्राप्त होती है.
इसके तीन पत्ते (सत्व, रज और तम) का प्रतीक होते हैं. सावन माह में शिवलिंग पर बेलपत्र अर्पण करने से सभी तरह के पापों का नाश होता है.
अकंद, आक और मदार के फूल भी प्रिय
शिवजी को धतूरा और बेलपत्र के अलावा आक, अकंद या मदार का फूल भी काफी प्रिय होता है. शिवजी की पूजा में इस फूल का मुख्य रूप से इस्तेमाल होता है.
इस पौधे को समृद्धि, शांति और संतुलन वाला पौधा कहा जाता है. सावन माह में इसे शिवलिंग पर चढ़ाने से रोग और कष्ट से छुटकारा मिलता है.
लाल रंग का गुड़हल फूल
शिवजी को लाल रंग का गुड़हल का फूल भी काफी प्रिय होता है. इस फूल को शिवलिंग पर अर्पित करने से जीवन में सकारात्मकता, उत्साह और समृद्धि आती है.
मोगरा और चमेली का फूल भी पसंद
सावन के महीने में शिवलिंग पर मोगरा और चमेली का फूल अर्पित करना शुभ माना जाता है. सावन माह में इसे शिवजी को अर्पित करने से आध्यात्मिक उन्नति के साथ मानसिक संतुलन में बेहतर बदलाव होते हैं. शिवजी को मोगरा और चमेली के फूल की खुशबू काफी प्रिय होती है.
सावन में चढ़ाएं नीलकमल फूल
नीलकमल का फूल भी शिवजी को अति प्रिय होता है. सावन के महीने में इस फूल को शिवलिंग पर अर्पण करने से सभी तरह की बाधाएं दूर होती है. ये शिवजी के साथ विष्णु जी का भी प्रिय फूल होता है. नील कमल फूल को शांति और सौभाग्य का पौधा माना जाता है.
सावन में शिवलिंग पर चढ़ाएं शेवंती का फूल
शेवंती के फूल जिसे गुल्दावदी के नाम से भी जाना जाता है. ये फूल सुंदरता और श्रद्धा का प्रतीक होता है. शिवलिंग पर इसे अर्पण करने से घर में सुख समृद्धि आती है. सावन माह में शिव भगवान को ये सभी फूल अर्पण करने से विशेष कृपा प्राप्त होती है.
Disclaimer: यहां मुहैया सूचना सिर्फ मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. यहां यह बताना जरूरी है कि ABPLive.com किसी भी तरह की मान्यता, जानकारी की पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी या मान्यता को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह लें.
Read More at www.abplive.com