home decor modern living room decor ideas that will transform your space

Modern Living Decor Ideas: घर का सबसे अहम हिस्सा होता है लिविंग रूम, क्योंकि यहीं पर मेहमानों का स्वागत होता है, परिवार के साथ क्वालिटी टाइम बिताया जाता है और यही वो जगह होती है जो आपके पूरे घर की पहली छाप छोड़ती है. लेकिन क्या आपका लिविंग रूम भी अब आपको बोरिंग और पुराना लगने लगा है? क्या आपको भी लगता है कि इस जगह को थोड़ा रिफ्रेश करने की जरूरत है, लेकिन बिना ज्यादा खर्च किए? अगर हां, तो आपको अपनी सजावट में बस थोड़ा सा क्रिएटिव टच जोड़ने की जरूरत है. आइए जानें कुछ बेहतरीन और आसान डेकोरेशन टिप्स जो आपके लिविंग रूम की खूबसूरती को बढ़ा देंगे.

ये भी पढ़े- महंगे एयर फ्रेशनर छोड़िए, इन देसी तरीकों से करिए घर को फ्रेश; काम आएंगे ये टिप्स

दीवारों को सजाएं

दीवारें किसी भी कमरे का मूड सेट करती हैं. आप अपने लिविंग रूम की दीवारों को हल्के पेस्टल शेड्स से पेंट कर सकते हैं या वॉलपेपर का इस्तेमाल कर सकते हैं. आजकल ट्रेंडी वॉल आर्ट्स भी काफी पसंद किए जा रहे हैं.

कुशन और कर्टेन से बदलें मूड

लिविंग रूम में मौजूद सोफा या चेयर का लुक बदलना मुश्किल हो सकता है, लेकिन आप आसानी से कुशन कवर और परदों को बदलकर पूरे रूम का लुक बदल सकते हैं. ब्राइट, कंट्रास्टिंग रंग और पैटर्न वाला फैब्रिक इस्तेमाल करें. मौसम के हिसाब से कपड़ों का चयन करें, गर्मियों में कॉटन और सर्दियों में वेलवेट या सिल्क.

पौधे लगा सकते हैं

पौधे न सिर्फ ऑक्सीजन देते हैं, बल्कि आपके घर को नेचुरल और फ्रेश लुक भी देते हैं. इंडोर प्लांट्स जैसे स्नेक प्लांट, मनी प्लांट या एरेका पाम आपके लिविंग रूम को सुंदर और शांत बना सकते हैं. छोटे प्लांट्स को कॉर्नर टेबल या विंडो पर सजाएं.

लाइटिंग से करें कमाल

सिर्फ एक अच्छी सी लाइटिंग से भी लिविंग रूम का लुक निखर सकता है. वॉर्म येलो लाइट्स, फर्श पर रखे लैंप या फेयरी लाइट्स रूम को कोज़ी और इनवाइटिंग बना सकते हैं. सेंटर लाइट के साथ कुछ साइड लैम्प्स का भी उपयोग करें.

एक्सेसरीज से जोड़ें पर्सनल टच

फोटो फ्रेम्स, कैंडल स्टैंड, बुक शेल्फ़ या हस्तनिर्मित आर्ट पीस, ये सब आपके लिविंग रूम को यूनिक और आपकी पर्सनालिटी के अनुसार बना सकते हैं.

लिविंग रूम को नया लुक देना कोई महंगा या मुश्किल काम नहीं है. बस थोड़ी सी क्रिएटिव सोच, कुछ किफायती सजावट के आइडियाज और सही संयोजन से आप अपने लिविंग रूम को बना सकते हैं स्टाइलिश, खूबसूरत और सबसे खास. तो इंतजार किस बात का? इन टिप्स को आजमाएं और अपने घर को दें एक फ्रेश और नया एहसास.

ये भी पढ़ें: बर्फ की तरह ठंडे रहते हैं आपके भी पैर? जानें किस बीमारी के हैं ये लक्षण

Disclaimer: खबर में दी गई कुछ जानकारी मीडिया रिपोर्ट्स पर आधारित है. आप किसी भी सुझाव को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

Read More at www.abplive.com