yuvraj singh youwecan event and gala dinner in london sachin virat india team attended the party

लंदन की एक शाम क्रिकेट इतिहास की सबसे यादगार शामों में दर्ज हो गई, जब एक ही छत के नीचे क्रिकेट जगत के कई दिग्गज सितारे एकसाथ नजर आए. ये खास मौका था भारत के पूर्व क्रिकेटर और सिक्सर किंग युवराज सिंह द्वारा आयोजित एक खास फंडरेज इवेंट का, जो उनकी संस्था YouWeCan Foundation के तहत रखा गया था. इस इवेंट में सचिन तेंदुलकर से लेकर विराट कोहली कई अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स की मौजूदगी ने माहौल को और भी भव्य बना दिया.

कौन-कौन से दिग्गज खिलाड़ी रहे मौजूद?

इस ग्लैमरस डिनर इवेंट में सचिन तेंदुलकर, विराट कोहली, आशीष नेहरा, वेस्टइंडीज के दिग्गज ब्रायन लारा और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन जैसे अंतरराष्ट्रीय सुपरस्टार्स शामिल हुए.

इस शानदार गाला में विराट कोहली ने एक बार फिर साबित कर दिया कि मैदान से बाहर भी वह कितने लोकप्रिय हैं. कोहली ने अपने टेस्ट रिटायरमेंट को लेकर पहली बार मजाकिया लहजे में कुछ ऐसा कहा, जिस पर पूरे हॉल में ठहाके गूंजने लगे. 

क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर इस इवेंट में अपनी पत्नी अंजलि और बेटी सारा तेंदुलकर के साथ पहुंचे. तेंदुलकर की मौजूदगी ने माहौल को और भी खास बना दिया. क्रिकेट फैन्स के लिए यह पल किसी सपने के सच होने जैसा रहा, जब उन्होंने क्रिकेट की दो सबसे बड़ी हस्तियों सचिन और विराट को एक साथ मंच पर देखा.

सभी दिग्गजो ने युवराज सिंह के सामाजिक कार्यों की तारीफ करते हुए उनकी YouWeCan फाउंडेशन के लिए दिल खोलकर समर्थन जताया.

पूरी टीम इंडिया भी रही मौजूद

इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज खेल रही टीम इंडिया भी इस इवेंट का हिस्सा बनी. हालांकि, खिलाड़ियों को लॉर्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अगले टेस्ट की तैयारियों में जुटना था, इसलिए उन्होंने महज एक घंटे के लिए अपनी उपस्थिति दर्ज कराई और फिर अपने टीम होटल वापस लौट गए.

क्या है YouWeCan?

YouWeCan Foundation युवराज सिंह द्वारा 2012 में शुरू की गई एक कैंसर अवेयरनेस और सपोर्ट संस्था है. खुद कैंसर से जंग जीत चुके युवराज ने इस फाउंडेशन के जरिए कई जरूरतमंद मरीजों को इलाज और आर्थिक मदद दी है. यह इवेंट इसी संस्था के लिए फंड जुटाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया था.

Read More at www.abplive.com