आज दलाल स्ट्रीट पर आईपीओ की लिस्टिंग की वजह से भी हलचल देखने को मिलेगी. Crizac का IPO, जो 62 गुना से ज्यादा भर चुका था, आज शेयर बाजार में लिस्ट हो रहा है. इसका इश्यू प्राइस ₹245 तय किया गया था. दूसरी ओर, Travel Food Services का IPO सुस्त प्रतिक्रिया के साथ अब तक केवल 25 प्रतिशत ही भर पाया है. इसका प्राइस बैंड ₹1045 से ₹1100 के बीच है. अनिल सिंघवी ने इस IPO में 1 से 2 साल के नजरिए से लॉन्ग टर्म निवेश की सलाह दी है.
कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव
इस बीच Zee Entertainment ने कंपनी के मैनेजमेंट में बदलाव करते हुए दो नए डायरेक्टर्स की नियुक्ति को मंजूरी दी है. Divya Karani को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर और Saurav Adhikari को नॉन-एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर के रूप में नियुक्त किया गया है. कुल मिलाकर, अमेरिका से आए टैरिफ बयानों ने पूरी दुनिया के बाजारों में अनिश्चितता बढ़ा दी है, और आने वाले दिनों में निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत है.
इन खबरों पर रहेगी फोकस
Hind Copper/Vedanta/Hindalco in Focus
ट्रंप ने कहा कॉपर पर 50% टैरिफ लगाएंगे
Zee Entertainment
Zee के शेयरहोल्डर ने नए मैनेजमेंट नियुक्ति को मंजूरी दी
Divya Karani को इंडिपेंडेंट डायरेक्टर के रूप में नियुक्ति को मंजूरी मिली
Saurav Adhikari को Non-Executive Director के रूप में नियुक्ति को मंजूरी मिली
BEL
Bhartiya Navy और BEL के बीच हुआ करार
National Maritime Domain Awareness Project केलिए करार
NMDA Project के अंतर्गत National Command Control Communication and Intelligence System को अपग्रेड किया जाएगा
प्रोजेक्ट के तहत नॉएडा की Information Management and Analysis Centre (IMAC) को Multi Agency NMDA Centre में अपग्रेड किया जाएगा
Turnkey basis पर प्रोजेक्ट एक्सेक्यूटे किया जाएगा
Lupin
Czech Republic ki Zentiva KS के साथ लाइसेंस और सप्लाई एग्रीमेंट किया
Zentiva Lupin का बायसीमिलर Certolizumab Pegol को Europe और CIS मार्केट्स में commercialize करेगी
Lupin USA और कनाडा में commercialization का काम काज करेगी
Syrma SGS (From Media Reports)
भारत का सबसे बड़ा multi-layer PCB और CCL मैन्युफैक्चरिंग फैसिलिटी लगाएगी कंपनी
1800 crore के निवेश के साथ शुरू करेगी
FY26-27 तक Tirupati में यह फैसिलिटी कमिशन करेगा
साउथ कोरिया की Shinhyup Electronics के साथ मिलके बनाया जाएगा
आंध्र प्रदेश कैबिनेट से जल्द आ सकता हैं प्रपोजल
PCB: Printed Circuit Board
CCL: Copper Clad Laminate
Mahindra Logistics Ltd
11 जुलाई को बोर्ड बैठक में फण्ड जुटाने पर विचार किया जाएगा
Valor Estate
18 जुलाई डीमर्जर की रिकॉर्ड डेट
कंपनी, Esteem Properties Private, Advent Hotels International के बीच होगी amallgamation
Amalgamation के तहत हर 10 Valor estate के शेयर्स केलिए मिलेगा Advent Hotels का एक शेयर्स
Sun TV (Moneycontrol Exclusive)
Sun TV Network Chairman Kalanthi Maran और उनके भाई Dayanidhi Maran के बीच जल्द हो सकती हैं सेटलमेंट
Chief Minister MK Stalin might have played a mediating role in the settlement
(Background of the Dispute: On 10th June Dayanidhi sent a legal notice to Kalanithi threatening to initiate civil, criminal, regulatory and enforcement proceedings unless he restores the shareholding of the company to its original state of 2003.
Sun TV has dropped by 9% since then from a high of Rs. 631 )
(MC reported the dispute between the two brothers on 19th June)
Monarch Networth Capital
कंपनी ने Metropolitan Stock Exchange में 40cr निवेस किया
निवेश के तहत Metropolitan Stock Exchange में कंपनी का हिस्सा 1.82%
Bulk Block Deals
India Shelter Finance Corporation
Buyer
Kotak Mahindra Mutual Fund bought 45.28 Lakh Shares (4.2%) at 850.87/ Share
Total Buy Size: 385 Crore
Business Update
JSW STEEL
Q1 में कंसो क्रूड स्टील प्रोडक्शन 14% YoY बढ़के 7.26 MT (YoY)
ब्लास्ट फर्नेस में प्लांड मेंटेनेंस के कारन तिमाही बेसिस पर 5% की गिरावट
घरेलु ऑपरेशन में क्रूड स्टील प्रोडक्शन 15% YoY बढ़के 7.02MT
JSW Steel USA की क्रूड स्टील प्रोडक्शन 0.24 MT पर सपाट
Q1FY26 में घरेलु ऑपरेशन्स की कैपेसिटी यूटिलाइजेशन 87%
TATA STEEL
Q1 में Tata Steel India ki क्रूड स्टील प्रोडक्शन 0.2% YoY गिरकर 5.26 MT
Tata Steel India की डिलीवरी वॉल्यूम 4% YoY गिरकर 4.75MT
Jamshedpur plant और Neelachal Ispat Nigam में मेंटेनेंस से जुड़ा शटडाउन से फिनिश्ड गुड प्रोडक्शन में गिरावट
Tata Steel Netherland की क्रूड प्रोडक्शन 0.5% YoY बरकर 1.7MT
Tata Steel Thailand की क्रूड प्रोडक्शन 6.5% YoY बढ़के 0.33MT
Union Bank
कुल ग्लोबल बिज़नेस 5% YoY बढ़के 22.14 lakh crore
कुल ग्लोबल डिपाजिट 3.6% YoY बढ़के 12.39 lakh crore
घरेलु डिपाजिट 3.6% YoY बढ़के 12.39 lakh crore
घरेलु CASA डिपाजिट 0.9% YoY बढ़के 4.03 lakh crore
ग्लोबल ग्रॉस एडवांसेज 6.8% YoY बढ़के 9.74 lakh crore
Signature Global
Pre-sales realization 15% YoY घटकर 2640cr
Cloverdale SPR, Gurugram में अवस्थ्ति प्रीमियम रेजिडेंशियल प्रोजेक्ट के लांच से प्रे-सेल्स नंबर पर अच्छा असर
No.of यूनिट्स सोल्ड 20% YoY घटकर 778
एरिया सोल्ड 20% YoY घटकर 1.62mn sqft
एवरेज सेल्स Realization FY25 से 31% बढ़के 16,296/ sq ft
कलेक्शंस 23% YoY घटकर 930cr.
नेट डेब्ट पोजीशन
Tata Motors
Q1 में Global होलसेल बिक्री 9% YoY घटकर 2.99 Lk यूनिट्स
ग्लोबल CV होलसेल बिक्री 6% YoY घटकर 87,569 यूनिट्स
ग्लोबल PV होलसेल बिक्री 10% YoY घटकर 1.24 Lk यूनिट्स
Jaguar Land Rover की ग्लोबल होलसेल बिक्री 11% YoY घटकर 87,286 units
Jaguar की होलसेल बिक्री 2339 units
Land Rover की होलसेल बिक्री 84,947 units
Cash Result Update
5Paisa Capital Overall Weak Number
Revenue 77.7cr Vs 102.2cr, DOWN 24.0%
EBITDA 25.2cr Vs 37.3cr, DOWN 32.5%
Margin 32.4% VS 36.5%
PAT 11.5cr VS 20.1cr, DOWN 42.5%
Read More at www.zeebiz.com