भोलेनाथ की भक्ति में डूबे रितेश पांडे, ‘सब राउरे बा ऐ सरकार’ गाने में महादेव से प्रार्थना करते दिखे एक्टर

Bhojpuri Song: 11 जुलाई से सावन का महीना शुरू होने वाला है और इस खास महीने में भोलेनाथ के भक्त उन्हें खुश करने के लिए तरह-तरह के भजन और गीत सुनते हैं. भोजपुरी इंडस्ट्री में भी हर साल सावन में कई बोलबम सॉन्ग रिलीज होते हैं. इसी के साथ इस बार भी भोजपुरी सिनेमा के पॉपुलर सिंगर और एक्टर रितेश पांडे ने भी अपना नया बोलबम सॉन्ग फैंस को तोहफे में दिया है. रितेश पांडे का ये नया गाना ‘सब राउरे बा ऐ सरकार’ 7 जुलाई को रिलीज हुआ है. 

महादेव से मन्नत मांगते है रितेश 

इस गाने में रितेश भोले बाबा से अपनी सारी परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करते दिख रहे हैं. वो गाने में कहते हैं कि उनकी जिंदगी में जो कुछ भी है वो सब महादेव का ही है. इस गाने में रितेश के साथ एक्ट्रेस मुस्कान भी नजर आ रही हैं, जो भोलेनाथ की भक्ति में डूबी दिख रही हैं. इस गाने को रितेश पांडे ने महादेव के भक्ति में लीन होकर गाया है. इसके बोल अखिलेश कश्यप ने लिखे हैं और म्यूजिक मास्टर पीस ने दिया है. 

एक और सावन स्पेशल गाना हुआ था रिलीज 

गाने को अनुपमा फिल्म्स के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है. रिलीज होते ही इस गाने को फैंस का भरपूर प्यार मिल रहा है और इसे बार-बार सुना जा रहा है. रितेश पांडे ने इससे पहले भी कई हिट भोजपुरी गाने दिए हैं. हाल ही में उनका गाना ‘चिलम के दम पर’ भी आया था, जिसे रितेश और शिवानी सिंह ने मिलकर गाया था. उस गाने को भी फैंस ने खूब प्यार दिया था. फैंस इस गाने पर सोशल मीडिया पर रील्स बना रहे हैं और भोलेनाथ को याद कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: Bhojpuri Song: एक और इमोशनल सॉन्ग! भगवान करस के बाद इस गाने में भी छलका पवन सिंह का दर्द, गली-गली घूम प्रमिका को ढूंढते दिखे एक्टर

ये भी पढ़ें: Bhojpuri: सावन में हो रही भोजपुरी गीतों की बारिश! ‘दूल्हा दिहा अपने जइसन’ में माही श्रीवास्तव ने महादेव से मांगा सपनों जैसा वर

Read More at www.prabhatkhabar.com