बीजेपी सासंद हेमा मालिनी के विवादित बयान पर ब्रज की महिलाओं का फूटा गुस्सा, कहा-पहले यहां से बाहरी लोगों को खदेड़ना है…

मथुरा। ब्रज कॉरिडोर (Braj Corridor) बनने को लेकर ​मथुरा लोकसभा सीट से बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini)  ने कहा था कि हमारी सरकार और हम लोग कॉरिडोर बनाकर रहेंगे, जिसको जहां जाना हो जाए। जबकि मथुरा में बनने वाले ब्रज कॉरिडोर का स्थानीय लोग पुरजोर विरोध कर रहे हैं। अब इस बयान पर ब्रज की महिलाएं खुलकर सामने आ गई हैं। उन्होंने कहा कि जो लोग ब्रज की परिभाषा और पहचान बदलने के लिए बाहर से आए हैं, पहले उन लोगों को यहां से खदेड़ना है।

पढ़ें :- जौनपुर में कल से ‘स्कूल बचाओ अभियान’ का आगाज, संजय सिंह, बोले-स्कूल बचाने के लिए हम खटखटाएंगे सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा

बता दें कि गोस्वामी और कुंज गली को मिलाकर या यूं कहें कि तोड़कर अब वहां पर ब्रज कॉरिडोर बनाने की बात कही जा रही है। हेमा मालिनी के बयान को लेकर अब नई सियासत शुरू हो गई है। हालांकि, बाद में मुद्दा गर्माता देख बीजेपी सांसद हेमा मालिनी (BJP MP Hema Malini) ने अपने पुराने बयान से यू-टर्न लेते हुए कहा कि वो ब्रज के सभी लोगों का सम्मान करती हैं, उनके बयान से किसी की भावना आहत हुई हो तो क्षमा मांगती हैं।

150 करोड़ रुपए का प्रावधान

यूपी की योगी सरकार ने हाल ही में बांके बिहारी मंदिर (Banke Bihari Temple) में प्रस्तावित कॉरिडोर के लिए 150 करोड़ की धनराशि का प्रावधान किया है। इसके बाद सरकार ने हाईकोर्ट में रिव्यू पिटीशन दाखिल कर कॉरिडोर के लिए भूमि अधिग्रहण करने और मंदिर कोष में जमा राशि का उपयोग करने की अनुमति मांगी थी। कोर्ट ने मंदिर के बैंक खाते में जमा धन का कॉरिडोर बनाने में उपयोग की अनुमति नहीं दी है। हालांकि, HC ने सरकार को कॉरिडोर बनाने में बाधा बने अतिक्रमण को हटाने की अनुमति दे दी है। इलाहाबाद उच्च न्यायालय (Allahabad High Court) ने कहा कि सरकार अपनी प्रस्तावित योजना के साथ आगे बढ़े, लेकिन यह भी सुनिश्चित करें कि दर्शनार्थियों को दर्शन में बाधा न आए।

पढ़ें :- यूपी में फर्जी शादी असंभव, योगी सरकार ने लागू किए नए सख्त नियम, अब पंडित, मौलवी व पादरी का होना अनिवार्य

Read More at hindi.pardaphash.com