Amazon Prime Days Sale 2025 Starts on 12 July Know Every Details ahead of Sale

Amazon ने ई-कॉमर्स साइट पर सेल की घोषणा की है जो कि 12 जुलाई से शुरू होने वाली है। सेल के दौरान नए प्रोडक्ट, रोमांचक डील्स और समय पर डिलीवरी का अनुभव प्रदान किया जाएगा। सेल के दौरान स्मार्टफोन, टैबलेट, स्मार्टवॉच,लैपटॉप, स्मार्ट टीवी, ईयबड्स और अन्य चीजों पर डिस्काउंट दिया जाएगा। आइए इस सेल पर मिलने वाले ऑफर से लेकर बैंक डिस्काउंट के बारे में विस्तार से जानते हैं।

सेल कब होगी शुरू
Amazon India Prime Day सेल ब्रांड की प्रमुख सेल है जिसमें नए लॉन्च, डिस्काउंट और क्विक डिलीवरी शामिल हैं। पहली बार इस साल की Prime Day सेल 72 घंटे से अधिक समय तक चलेगी। प्राइम डे सेल 12 जुलाई को सुबह 12:00 बजे शुरू होगी और 14 जुलाई, 2025 को रात 11:59 बजे जारी रहेगी। ध्यान देने वाली बात यह है कि इस सेल में डिस्काउंट और ऑफर का लाभ उठाने के लिए Amazon Prime ग्राहक होना चाहिए, क्योंकि यह इवेंट Amazon Prime एक्सक्लूसिव इवेंट है।

बैंक ऑफर
Amazon India Prime Day सेल में ग्राहकों को बैंक ऑफर के जरिए भारी डिस्काउंट दिया जाएगा। HDFC बैक कार्ड से भुगतान पर 10 प्रतिशत छूट मिलेगी। वहीं ICICI कार्ड से भुगतान पर 10  प्रतिशत डिस्काउंट मिलेगा।

Amazon पर हुआ ऑफर्स का खुलासा

अमेजन ने सेल में ऑफर्स का खुलासा किया है। OnePlus Nord 5 सेल में 34,999 रुपये के बजाय 29,999 रुपये में मिलेगा। इस फोन में स्नैपड्रैगन 8एस जेन 3 प्रोसेसर दिया गया है। और Realme 80 Pro 5G सेल में 23,999 रुपये के बजाय 17,499 रुपये में मिलेगा। इस फोन में मीडियाटेक डाइमेंसिटी 7400 चिपसेट दिया गया है। वहीं Lenovo Idea Tab Pro सेल में 48,999 रुपये के बजाय 28,999 रुपये में मिलेगा। वहीं LG 55 inch Smart TV सेल में 71,990 रुपये के बजाय 36,490 रुपये में मिलेगा। जबकि Samsung Buds 3 Pro सेल में 24,999 रुपये के बजाय 10,999 रुपये में मिलेगा। और Boat TWS Ear Buds with Mic सेल में 53,880 रुपये के बजाय 10,788 रुपये में उपलब्ध होगा।

Amazon India Prime Day सेल कब शुरू होगी?

Amazon India Prime Day सेल ई-कॉमर्स साइट पर 12 जुलाई से शुरू होने वाली है।

Amazon India Prime Day में किन बैंक कार्ड से डिस्काउंट मिलेगा?

Amazon India Prime Day सेल में HDFC बैक कार्ड और ICICI कार्ड से भुगतान पर डिस्काउंट मिलेगा।

Amazon India Prime Day सेल का लाभ किन्हें मिलेगा?

Amazon India Prime Day सेल का लाभ सिर्फ Amazon Prime ग्राहकों को मिलेगा, यह Amazon Prime एक्सक्लूसिव इवेंट है।

Amazon India Prime Day सेल कब तक चलेगी?

Amazon India Prime Day सेल 72 घंटे से अधिक समय तक चलेगी।

Read More at hindi.gadgets360.com