Bangladesh Tour: भारतीय क्रिकेट टीम का शेड्यूल इस साल काफी व्यस्त रहने वाला है. शुभमन गिल की कप्तानी में भारत भारत इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. वहीं इस दौरे के बाद भारतीय क्रिकेट टीम को व्हाइट बॉल क्रिकेट में हाथ आजमाने हैं.
वहीं इस बीच एक बड़ी खबर सामने आ रही है बांग्लादेश दौरे से पहले क्रिकेट बोर्ड ने नए फिल्डिंग कोच के नाम का ऐलान कर दिया है. आइए आपको बताते हैं कि कौन है 44 साल का ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज? जिसे क्रिकेट बोर्ड ने नया फील्डिंग कोच नियुक्त कर किया है.
वर्ल्ड कप के लिए ऑस्ट्रेलियाई टीम का ऐलान, इस गुमनाम खिलाड़ी को बोर्ड ने सौंपी कप्तानी
Bangladesh Tour: बोर्ड ने इस खिलाड़ी को बनाया नया फील्डिंग कोच
भारतीय क्रिकेट टीम इंग्लैंड में 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेल रही है. भारत को इस सीरीज के बाद बांग्लादेश के साथ 3 मैचों की वनडे सीरीज खेलनी थी. लेकिन, दोनों देशों में राजनीतिक उठा-पठक के चलते इस दौरे को रद्द कर दिया गया.
लेकिन, 20 जुलाई से पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vss BAN) के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज शुरू होने जा रही है. उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो पाकिस्तान क्रिकेट टीम ने ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडरमॉट (Shane McDermott) को नया फिल्डिंग कोच नियुक्त किया गया है जो बांग्लादेश दौरे पर अपने पदभार को संभाल सकते हैं.
शेन मैकडरमॉट का कुछ ऐसा रहा कोचिंग करियर
पाकिस्तान के नए फिल्डिंग को शेन मैकडरमॉट (Shane McDermott) पाकिस्तान और बांग्लादेश (PAK vs BAN) के खिलाफ खेली जाने वाली टी20 सीरीज से पहले अपना कार्यभार संभाल सकते हैं. बता दें कि शेन मैकडरमॉट का कोचिंग करियर काफी लंबा रहा है.
उन्होंने पाकिस्तान से पहले बांग्लादेश, श्रीलंका, क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया, द वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट एसोसिएशन और क्रिकेट तस्मानिया को कोचिंग दे चुके हैं. बता दें कि बांग्लादेश के बाद उन्होंने साल 2024 में अफगानिस्तान की टीम ज्वॉइन की. उनके कार्यकाल में अफगानिस्तान ने सेमीफाइनल का सफर तय किया. जिसके लिए फिल्डिंग कोच की काफी प्रशंसा भी की गई.
अब ऐसे में यह देखना दिलचस्प होगा कि उनके जुड़ने के बाद पाकिस्तान क्रिकेट टीम की फिल्डिंग में कैसा सुधार आता है. क्योंकि, पाकिस्तान क्रिकेट टीम अपनी खराब फिल्डिंग के लिए विश्व भर में प्रसिद्ध है और हंसी का पात्र बनती है.
बांग्लादेश टी20I सीरीज के लिए 17 सदस्यीय टीम का ऐलान, MI-CSK-RCB से 1-1, तो GT-RR-SRH से 2-2 खिलाड़ियों को मौका
पूरी तरह से बदल चुका है पाकिस्तान टीम का कोचिंग स्टाफ
पाकिस्तान क्रिकेट टीम का शेड्यूल आगानी टूर्स के लिए काफी बिजी रहने वाला है. पाकिस्तान को बांग्लादेश दौरे के बाद वेस्टइंडीज से भिड़ना है. उसके बाद एशिया कप 2025 में हिस्सा लेना है. वहीं साल 2026 में टी20 विश्व कप खेला जाएगा. इन सभी बड़े टूर्नामेंट से पहले पीसीबी खिलाड़ियों के तैयारियों के लिए मजबूत कोचिंग स्टॉफ का पूल तैयार कर रहा है ताकि पाक खिलाड़ियों को बेहतर परीक्षण मिल सके.
पाकिस्तान क्रिकेट टीम के बदले नए कोचिंग स्टॉफ की बात करे तो टेस्ट टीम का नेतृत्व अब अजहर महमूद (Azhar Mahmood) संभाल रहे हैं. उन्हें एक्टिंग हेड कोच बनाया गया है. वहीं वनडे और टी20 प्रारूप में हेड कोच की कमान न्यूजीलैंड के Mike Hesson के पास है जो सफेद गेंद के लिए पूर्णकालिक कोच हैं. जबकि नए फिल्डिंग कोच के रूप में ऑस्ट्रेलिया के शेन मैकडरमॉट (Shane McDermott) को बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है.
Read More at hindi.cricketaddictor.com