X का दावा- भारत सरकार ने ब्लॉक कराए 2335 अकाउंट, हंगामा मचने पर लिया ये एक्शन

भारत सरकार ने 3 जुलाई को X से 2335 अकाउंट को ब्लॉक कराया था। अब इन सभी अकाउंट को अनब्लॉक कराया है। बताया जाता है कि हंगामा मचने के बाद भारत सरकार ने ही अनुरोध कर इन अकाउंट को अनब्लॉक कराया है। फिलहाल इस मामले को लेकर भारत सरकार की तरफ कोई प्रतिक्रिया नहीं दी गई है। रॉयटर्स का अकाउंट भी 24 घंटे के लिए ब्लॉक किया गया था। जिसे बाद में बहाल कर दिया है।

रॉयटर्स के अकाउंट पर भी लगाई थी रोक

रविवार शाम को इस संबंध में X पर एक नोटिस शेयर किया गया था। इससे पता चला कि कानूनी कार्रवाई की मांग के जवाब में रॉयटर्स के अकाउंट पर रोक लगाई गई थी। वहीं इसे लेकर सरकार की तरफ से बताया गया है कि अकाउंट को बंद कराने के लिए कोई कानूनी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं थी। इन अकाउंट को बाद में बहाल कर दिया गया है। फिलहाल X ने भारत के 2335 अकाउंट को अनब्लॉक कर दिया है।

—विज्ञापन—

भारत सरकार की प्रतिक्रिया का इंतजार

मई में ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भी सैकड़ों अकाउंट को भारत सरकार ने ब्लॉक कराया था, लेकिन उस समय भी रॉयटर्स हैंडल पर एक्शन नहीं लिया गया था। इस बार भारत सरकार के अनुरोध पर X ने 2335 अकाउंट के साथ रॉयटर्स हैंडल को भी ब्लॉक कर दिया। इसके बाद अब भारत सरकार ने सभी अकाउंट को अनब्लॉक कराया है। अभी तक भारत ने इस पर किसी भी तरह की प्रतिक्रिया नहीं दी है। सूत्रों से पता चला है कि ब्लॉक किए गए कुछ अकाउंट खुद भारत सरकार में काम कर रहे कुछ लोगों के थे। इस पर हंगामा शुरू हो गया। जिसके बाद सरकार को आगे आकर इन सभी अकाउंट को अनब्लॉक कराना पड़ा।

Read More at hindi.news24online.com