हापुड़। उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की शिक्षा मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टक्करा गईं। इस हादसे में मंत्री समेत कई लोग घायल हो गए। राज्यमंत्री को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि उन्हें मामूली चोटें आई हैं। वहीं, हादसे में राज्यमंत्री के काफिले की तीन गाड़ियां टकराने से क्षतिग्रस्त हो गईं। राज्यमंत्री के काफिले की गाड़ियों के भिड़ने की खबर से पुलिस-प्रशासन में हड़कंप मच गया। पुलिस ने राज्यमंत्री को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। वहीं, इस हादसे की सूचना के बाद डीएम, एसपी समेत अन्य अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
पढ़ें :- UP सरकार की संचालित योजनाएं निभा रही हैं निर्णायक भूमिका, इससे आमजन का जीवन बदला और व्यवस्था पर बढ़ा भरोसा: सीएम योगी
यूपी सरकार की मंत्री गुलाब देवी के काफिले की गाड़ियां आपस में टकराईं…मंत्री समेत कई लोग हुए घायल….हापुड के पिलखुवा कोतवाली के हाईव पर हुई घटना pic.twitter.com/jH3y30wEdO
— Pardaphash Today (@PardaphashToday) July 8, 2025
बताया जा रहा है कि, बिजनौर जाने के दौरान मंत्री गुलाब देवी का काफिला एनएच-09 से होता हुआ बिजनौर जा रहा था। छिजारसी टोल पार करने के बाद एलिवेटेड फ्लाईओवर पर चढ़ने के दौरान राष्ट्रीय राजमार्ग पर एक सेंट्रो कार होने के कारण अचानक काफिला रोका गया, जिससे पीछे चल रहीं करीब चार कारें आपस में भिड़ गईं। गाड़ियों की टक्कर से अफरा-तफारी जैसे हालात बन गए। पुलिस ने क्षतिग्रस्त कार के चालकों को हिरासत में लिया। जबकि मंत्री व उनके चालक को रामा अस्पताल में भर्ती कराया गया।
पढ़ें :- यूपी सरकार महिलाओं के सम्मान, सशक्तिकरण व स्वावलंबन के लिए संकल्पित होकर कर रही है कार्य : डॉ प्रियंका मौर्य
Read More at hindi.pardaphash.com