Tika Ram Jully Daughter Gets Engaged: राजस्थान से एक शुभ समाचार सामने आया है. राजस्थान विधानसभा में विपक्ष के नेता टीकाराम जुली की बड़ी बेटी वर्षा की आज (8 जुलाई) सगाई हो गई है. जीवन के इस खास मौके पर विपक्ष के नेता भावुक हो उठे. उन्होंने कहा कि बेटी की विदाई की घड़ी भले अभी दूर है, लेकिन यह पहला पड़ाव ही माता-पिता के लिए एक भावुक क्षण होता है.
टीकाराम जुली ने सोशला मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर बेटी और होने वाले दामाद के साथ खूबसूरत तस्वीरें साझा की है. उन्होंने इस पल को उनके जीवन का विशेष और कभी न भूलने वाला पल बताया है.
जीवन का एक विशेष, भावुक और अविस्मरणीय पल, एक ऐसा पल, जिसमे बहुत भावुक हुआ, दिल गर्व से भरा और मन भावनाओं से लबालब।
परिवार की सबसे बड़ी बिटिया वर्षा का श्री मंजीत सिंह सांखला जी के साथ वैदिक सनातन परंपरा के अनुसार सगाई (रोका) की। बच्चों के जीवन की एक पवित्र और सुंदर यात्रा का… pic.twitter.com/SU2yu4sJAM
— Tika Ram Jully (@TikaRamJullyINC) July 8, 2025
उन्होंने एक्स पर लिखा,”जीवन का एक विशेष, भावुक और अविस्मरणीय पल, एक ऐसा पल, जिसमें बहुत भावुक हुआ, दिल गर्व से भरा और मन भावनाओं से लबालब.
परिवार की सबसे बड़ी बिटिया वर्षा का मंजीत सिंह सांखला के साथ वैदिक सनातन परंपरा के अनुसार सगाई (रोका) की. बच्चों के जीवन की एक पवित्र और सुंदर यात्रा का शुभारंभ हुआ”.
कांग्रेस नेता ने लिखा, ”बेटी को विदा करने की घड़ी भले अभी दूर हो, लेकिन यह पहला पड़ाव ही माता-पिता के लिए एक भावुक दस्तक होती है, जहां हमें उसकी मासूमियत, उसके बचपन की हर झलक आंखों के सामने तैर जाती है. कब बिटिया बड़ी हो गई, यह सोचकर मन कुछ पल के लिए ठहर सा जाता है”.
आपने इस शुभ क्षण को और भी सुंदर बना दिया, आपने जो अपने स्नेह, आशीर्वाद और प्रेम से इस शुभ क्षण में सहभागी बने, आपका साथ, स्नेह और शुभकामनाएं हमारे लिए बहुत अमूल्य हैं. मैं आप सभी का ह्रदय की गहराइयों से आभार प्रकट करता हूं. आपका प्रेम और आशीर्वाद मेरे परिवार पर यूँ ही बना रहे, मेरी यही हमारी कामना है.
इसे भी पढ़ें: ‘जिंदा हैं तो जिंदा नजर आना जरूरी है फिर क्यों…’, जीतू पटवारी ने ज्योतिरादित्य सिंधिया पर किया तंज
Read More at www.abplive.com