Bobby darling revealed she attracted to aishwarya rai figure while locking her bra hook on taal set

Bobby Darling Shocking Revealation: बॉबी डार्लिंग ने सुभाष घई की फिल्म ताल से बॉलीवुड डेब्यू किया था. उन्होंने फिल्म में ऐश्वर्या राय की डिजाइनर का किरदार निभाया था. हाल ही में बॉबी डार्लिंग ने खुलासा किया है कि फिल्म में एक सीन के दौरान उन्हें डायरेक्टर ने ऐश्वर्या के ब्रा का हुक लगाने के लिए कहा था. इस दौरान एक्ट्रेस का फिगर देखकर वो उनकी तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं.

सिद्धार्थ कानन को दिए एक हालिया इंटरव्यू में बॉबी डार्लिंग ने कहा- ‘पहली फिल्म मिली सुभाष की ताल, छोटा रोल था. शूटिंग किया 25 दिन, वो तो हमारे हाथ में नहीं है ना जब एडिट कर दो आप हमारे सीन. 25 दिन मैंने शूटिंग की और मुझे हर दिन के 2500 रुपए मिले. ताल के लिए सुभाष ने मेरा ऑडिशन लिया और ऑडिशन देख कर मुझे बोला हां ये परफेक्ट है. इसको ऐश्वर्या के डिजाइनर का रोल दे दो.’

‘मैं ऐश्वर्या का ब्लाउज बंद कर रही हूं…’
बॉबी डार्लिंग ने आगे कहा- ‘जब मुझे वो रोल मिल गया मेरा सीन स्टार्ट हुआ तो सरोज खान मैम का रमता जोगी शूट हो रहा था. वो गाना स्टार्ट होता है जंगल में कोयल बोले कुक को कैमरा ओपन होता है ऐश्वर्या राय, द ऐश्वर्या राय मिस वर्ल्ड खड़ी है और सुभाष जी बोल रहे हैं कि उसका ब्लाउज का हुक बंद करो, बॉबी एक्शन. मैं सुभाष ही के सामने एक्शन में. डरते डरते हाथ कांप रहे हैं और मैं ऐश्वर्या का ब्लाउज बंद कर रही हूं. मैं बोली क्या किस्मत है, काम चाहिए तो शंकर भगवान ने मेरे को सीधा ऐश्वर्या राय के बाजू में खड़ा कर दिया.’

ऐश्वर्या राय की तरफ अट्रैक्ट हो गई थीं एक्ट्रेस
एक्ट्रेस कहती हैं- ‘भले ही रोल छोटा था ऐश्वर्या को मैं दिन रात मिलती थी. इतनी हंबल थीं, वो बहुत प्यारी हैं. नीता लुल्ला उनका कॉस्ट्यूम कर रही थीं, मिकी कॉन्ट्रेक्टर उनका मेकअप करते थे. हम सब फ्रेंड्स बन गए थे. मैं ये नहीं बोलती कि ऐश्वर्या के साथ मैंने खाना खाया या लंच किया. लेकिन वो बहुत हम्बल थी और उसकी सादगी से मैं इतनी फैसिनेट हो गई कि उसकी तरफ अट्रैक्ट हो गई. अगर मैं लड़का होती, सही में मुझे भी ऐसी ही लड़की चाहिए होगी. वो स्लिम थी, ऐसी कार्ड उनकी बॉडी थी, पूरा फिगर.’ 

Read More at www.abplive.com