Stock market : बाजार की आगे की दशा और दिशा पर बात करते हुए Kedianomics के फाउंडर सुशील केडिया ने कहा कि पिछले 1 हफ्ते में बाजार में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है। डॉलर इंडेक्स ने लगातार चार दिन बढ़त ली, US टेन ईयर बॉन्ड यील्ड लगातार रफ्तार से बढ़ रहा है। वोलैटिलिटी इंडेक्स भी बीच-बीच में उछल रहा है। क्रूड भी 64 डॉलर के नीचे नहीं जा रहा है। जियो पोलिटिक्स दिक्कतों में भी अभी तक फुल स्टॉप नहीं लगा है।
भारतीय बाजार पर बात करते हुए सुशील ने कहा कि बाजार में इस समय असामान्य मूवमेंट देखने को मिल रहे हैं। इस तरह के बाजार में इंडेक्स पर बहुत ज्यादा फोकस न करें। लेकिन हम ये कह सकते हैं कि निफ्टी अगर 25300 के नीचे नहीं जाता हो तो हमें जल्द ही 26000 का स्तर देखने को मिल सकता है। इस समय हमें इंडेक्स की जगह इंडिविजुअल स्टॉक्स पर ज्यादा फोकस करना चाहिए। इस समय ग्लोबल मार्केट से कभी भी बहुत बड़ा संकट आ सकता है। ऐसे में सतर्क रहने की सलाह होगी। बहुत ज्यादा एग्रेसिव लॉन्ग से बचें।
सुशील ने आगे कहा कि पीएसयू बैंकों में किसी पुल बैक में शॉर्ट टर्म के नजरिए से खरीदारी की जा सकती है। बैंक ऑफ बड़ौदा, आईओबी और केनरा बैंक में जब भी पुल बैक आए खरीदारी कर सकते हैं।
शॉर्ट कॉल्स की बात करते हुए सुशील ने कहा कि टाइटन में अगर कोई उछाल आता है तो इसमें शॉर्ट कॉल लें। डिवीज लैब में भी बिकवाली करके चला जा सकता है। बीएसई में एक बार फिर से डाउन ट्रेंड शुरू हो चुका है। बीएसई फ्यूचर्स में भी सेल कॉल की सलाह होगी। इस स्टॉक में हर रिबाउंड पर शॉर्ट सेलिंग करें।
डिस्क्लेमर: मनीकंट्रोल.कॉम पर दिए गए विचार एक्सपर्ट के अपने निजी विचार होते हैं। वेबसाइट या मैनेजमेंट इसके लिए उत्तरदाई नहीं है। यूजर्स को मनी कंट्रोल की सलाह है कि कोई भी निवेश निर्णय लेने से पहले सार्टिफाइड एक्सपर्ट की सलाह लें।
Read More at hindi.moneycontrol.com