Ahmedabad plane crash air india reply to PAC Parliament Committee Dreamliner is safest aircraft | अहमदाबाद प्लेन क्रैश पर संसदीय समिति के सामने Air India का जवाब, कहा

Ahmedabad Plane Crash: एअर इंडिया ने संसद की पब्लिक अकाउंट कमिटी (लोक लेखा समिति- PAC) को अहमदाबाद प्लेन क्रैश को लेकर अपना जवाब सौंपा है. कंपनी ने बोइंग 787-8 ड्रीमलाइनर का बचाव करते हुए कहा कि यह सबसे सुरक्षित विमानों में से एक है.

विमान दुर्घटना को लेकर एअर इंडिया से पूछे गए सवाल

संसद की एक समिति ने सिविल एविएशन मंत्रालय के वरिष्ठ अधिकारियों, एयरलाइन और एयरपोर्ट अधिकारियों के साथ चर्चा की. इस दौरान कई सांसदों ने एअर इंडिया विमान दुर्घटना के संबंध में सवाल किए और पूछा कि इस पर रिपोर्ट कब तक तैयार होगी. सूत्रों के मुताबिक सदस्यों ने अप्रैल में पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर के हवाई किराये में अचानक बढ़ोतरी पर भी चिंता जताई.

संसद समिति के कुछ सदस्यों ने नागर विमानन सुरक्षा ब्यूरो (बीसीएएस) से ऑडिट की मांग भी की. कांग्रेस के वरिष्ठ नेता केसी वेणुगोपाल की अध्यक्षता वाली लोक लेखा समिति (पीएसी) ने एअर इंडिया के सीईओ और प्रबंध निदेशक (एमडी) कैंपबेल विल्सन समेत एयरलाइन के शीर्ष प्रतिनिधि से मुलाकात की.

एएआईबी ने विमान हादसे पर प्रारंभिक रिपोर्ट सबमिट की

संसद समिति के कई सदस्यों ने 12 जून को एअर इंडिया विमान दुर्घटना का जिक्र किया और एक सदस्य ने मंत्रालय के अधिकारियों से विमान के ब्लैक बॉक्स का विश्लेषण पूरा करने की समयसीमा के बारे में जानना चाहा.

इस बीच अहमदाबाद विमान हादसे की जांच कर रहा एयरक्राफ्ट एक्सीडेंट इंवेस्टिगेशन ब्यूरो (AAIB) ने मंगलवार को नागरिक उड्डयन मंत्रालय को अपनी प्रारंभिक जांच रिपोर्ट सौंप दी है. अहमदाबाद में 12 जून को उड़ान भरने के तुरंत बाद लंदन गैटविक जाने वाला एयर इंडिया का विमान दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. इस दुर्घटना में विमान में सवार 241 लोग और जमीन पर मौजूद 19 लोग मारे गए थे.

एआई171 के सीवीआर और एफडीआर दोनों बरामद कर लिए गए. इनमें से पहला 13 जून, 2025 को दुर्घटना स्थल पर इमारत की छत से और दूसरा 16 जून, 2025 को मलबे से मिला था.

ये भी पढ़ें : 260 मौतों वाले एयर इंडिया विमान हादसे का जल्द खुलेगा राज? जांच टीम ने दाखिल कर दी प्राइमरी रिपोर्ट

Read More at www.abplive.com