china announces visa free entry for 74 countries of the world to boost tourism in the country

Visa Free Entry in China: चीन ने अपने देश में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए अपनी वीजा नीतियों में ढील दी है. इस कदम से आने वाले दिनों में चीन में विदेशी पर्यटकों की संख्या में भारी बढ़ोतरी देखी जा रही है. चीन की वीजा नीतियों में ढील देने के बाद अब 74 देशों के नागरिक बिना वीजा के चीन में 30 दिनों तक रह सकते हैं. चीन ने यह कदम पर्यटन, चीन की अर्थव्यवस्था और उसकी सॉफ्ट पॉवर में विस्तार करने के मकसद से उठाया है.

चीन के नेशनल इमिग्रेशन एडमिनिस्ट्रेशन के मुताबिक, साल 2024 में 20 मिलियन (2 करोड़) से ज्यादा विदेशी पर्यटक बिना वीजा के चीन की यात्रा पर पहुंचे थे. जो उसके पिछले साल (2023) की तुलना में दोगुने से भी ज्यादा है और कुल इंटरनेशनल यात्रियों का करीब एक-तिहाई हिस्सा है.

कोरोना के बाद चीन ने खोले थे पर्यटकों के दरवाजे

चीन की सरकार ने साल 2023 में कोविड-19 के प्रतिबंधों को हटाने के बाद पर्यटकों के लिए देश के दरवाजे फिर से खोले थे, लेकिन उस साल सिर्फ करीब 13.8 मिलियन (1.38 करोड़) विदेशी पर्यटकों ने ही चीन की यात्रा की, जो 2019 में आए 31.9 मिलियन (3.19 करोड़) विदेशी पर्यटकों की संख्या से काफी कम थे.

अजरबैजान वीजा फ्री देशों की लिस्ट में होगा शामिल

साल 2023 के आखिर में फ्रांस, जर्मनी, इटली और अन्य यूरोपीय देशों के विदेशी नागरिकों को चीन में वीजा फ्री यात्रा की सुविधा दी गई थी. वहीं, आगामी 16 जुलाई तक अजरबैजान को भी चीन की इस सूची में शामिल कर दिया जाएगा. इसके बाद, चीन में वीजा फ्री देशों की कुल संख्या 75 हो जाएगी. हालांकि, वीजा फ्री देशों की लिस्ट में शामिल अधिकांश देशों के लिए यह सुविधा एक साल के ट्रायल बेसिस पर लागू की गई है.

किसी भी अफ्रीकी देश को नहीं किया गया शामिल

इसमें लैटिन अमेरिका, मिडिल ईस्ट और एशिया के कुछ देशों को भी वीजा फ्री एंट्री की सुविधा दी गई है. हालांकि, अब तक इस लिस्ट में अफ्रीका के किसी प्रमुख देश का नाम शामिल नहीं किया, लेकिन अब तक किसी भी प्रमुख अफ्रीकी देश को इसमें शामिल नहीं किया गया है.

यह भी पढ़ेंः UAE New Golden Visa: भारतीयों की अब UAE में होगी गोल्डन एंट्री! लाइफटाइम के लिए मिलेगा वीजा, चुकाने होंगे इतने रुपए

Read More at www.abplive.com