indian telivision :फेमस रियलिटी शो बिगबॉस लगातार सुर्खियों में बना हुआ है। बिगबॉस 19 का प्रोमो शूट हो गया है इसे जुलाई में रिलीज किया जाएगा । वहीं शो 3 अगस्त से टीवी पर दस्तक देगा। मेकेर्स शो के लिए सेलिब्रिटीज को अपप्रोच कर रहें हैं । इसके बाद खबर आई की तनुश्री दत्ता को भी अप्रोच किया गया लेकिन तनुश्री ने इस बात को साफ बता दिया है ।
पढ़ें :- बिगबॉस 19 में दिखेंगी ‘ये रिश्ता क्या कहलता है’ फेम एक्ट्रेस , तलाक के बाद क्या खोलेंगी पोल
बिगबॉस 19 में एंट्री को लेकर तनुश्री दत्ता ने एक इंटरव्यू में कहा ‘ मुझे समझ नही आता है कि इस शो के शुरुआती में मुझे क्यूँ घसीटा जाता है हर साल यही होता है की मकेर्स के बार बार मुझे कॉल आते हैं । लेकिन मुझे उनसे पीछा छुड़वाने के लिए ब्लॉक करना पड़ता है । कई लोगों और एजेंसियों से मुझे कॉल करवाया जाता है और दूसरे प्रोजेक्ट्स की मीटिंग्स में जाने के लिए भी प्रेरित करते हैं. लेकिन वहां जाकर पता चलता है कि यह सब बिग बॉस के लिए है।
इसके साथ ही तनुश्री ने बिगबॉस को टॉक्सिक भी बताया उन्होने आगे कहा कि ‘ऐसे टॉक्सिक रियलिटी शो का हिस्सा बनना मेरी पर्सनैलिटी नहीं है, जहां पर मेरी प्राइवेसी का इस्तेमाल किया जा रहा हो. मैं ऐसी लड़की नहीं हूं जो एक ही हॉल में दूसरे लड़के और लड़कियों के साथ रहें, खाना खाएं और लड़कों के साथ बाथरूम शेयर करें. वो भी सब टीआरपी के लिए. मैं म्यूजिक वीडियो, ब्रांड एंडोर्समेंट, फिल्मों और टीवी में काम करूंगी.’ तनुश्री दत्ता ने आगे कहा कि अगर टीवी और म्यूजिक वीडियोज करके भी उसे कुछ नहीं मिलता है तो वो वह इसमें भी खुश हैं.
रिपोर्ट – आकांक्षा उपाध्याय
पढ़ें :- Big Boss -19 : सलमान खान के साथ ये स्टार्स करेंगे होस्ट, जानिये रियलिटी शो बिगबॉस डिटेल्स?
Read More at hindi.pardaphash.com