Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 PROMO: एकता कपूर का सुपरहिट सीरियल ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी’ अब सीजन 2 के साथ लौटने के लिए तैयार है. फैंस के लंबे इंतजार के बाद मेकर्स ने आखिरकार शो की प्रीमियर डेट और पहला प्रोमो वीडियो रिलीज कर दिया है. इस नए सीजन में 25 साल बाद स्मृति ईरानी एक बार फिर तुलसी वीरानी के किरदार में वापसी कर रही हैं, जिसने भारतीय टेलीविजन का चेहरा बदल दिया था. ऐसे में आइए बताते हैं कब और कहां देख सकते हैं इस आइकॉनिक शो को.
प्रोमो वीडियो ने बढ़ाया एक्साइटमेंट
‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ के प्रोमो में एक परिवार को शो की वापसी को लेकर चर्चा करते हुए दिखाया गया है. लोग सोचते हैं कि क्या स्मृति ईरानी, जो अब राजनीति में हैं, दोबारा टीवी पर लौटेंगी? तभी खुद तुलसी वीरानी यानी स्मृति ईरानी स्क्रीन पर आती हैं और कहती हैं, “क्यों नहीं लौटूंगी? हमारा 25 साल का रिश्ता है आपसे… वक्त आ गया है आपसे फिर मिलने का.”
इस प्रोमो के जरिए दर्शकों को सिर्फ एक शो नहीं, बल्कि उनकी पुरानी यादें, इमोशन और संस्कृति दोबारा जीने को मिलेंगी.
कब और कहां देख सकते हैं शो?
स्मृति ईरानी का आइकॉनिक शो ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी 2’ 29 जुलाई, 2025 को रात 10:30 बजे स्टार प्लस पर प्रीमियर होगा.
एकता कपूर ने शेयर की भावनाएं
शो के नए सीजन को लेकर खुद एकता कपूर भी काफी भावुक और एक्साइटेड हैं. उनका मानना है कि तुलसी वीरानी का किरदार सिर्फ एक महिला का चेहरा नहीं, बल्कि एक सोच और भावना का प्रतीक रहा है, जो अब एक नई कहानी के साथ लौट रहा है.
यह भी पढ़े: Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 में वापसी पर स्मृति ईरानी ने तोड़ी चुप्पी, बोलीं- मुझे लाखों घरों से जुड़ने…
Read More at www.prabhatkhabar.com