Metro In Dino OTT Release Sara Ali Khan Aditya Roy Kapur Anupam Kher Film Streaming Platform Date know here

Metro In Dino OTT Release: अनुराग बसु की मच अवेटेड रोमांटिक ड्रामा ‘मेट्रो… इन दिनो’ ने 4 जुलाई को सिनेमाघरों में दस्तक दी थी. ये म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा साल 2007 की फिल्म ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ की स्प्रिचुअल सीक्वल है. इस फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है. इसी के साथ अब ‘मेट्रो… इन दिनो’ की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स आ गई है. चलिए यहां जानते हैं ये फिल्म ओटीटी पर कब और कहां रिलीज होगी?

मेट्रो… इन दिनो’ ओटीटी पर कब और कहां होगी रिलीज?
‘मेट्रो… इन दिनो’ आज के तेज-तर्रार शहरी जीवन में आधुनिक रिश्तों के उतार-चढ़ाव की कहानी है और इस फिल्म में आदित्य रॉय कपूर, सारा अली खान, नीना गुप्ता, अनुपम खेर, कोंकणा सेन शर्मा, पंकज त्रिपाठी, फातिमा सना शेख और अली फजल जैसे स्टार कलाकार ने अहम रोल प्ले किया है.

फिल्म को दर्शकों से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है और इसे इसकी इमोशनल कहानी, दिल को छू लेने वाले म्यूजिक और दमदार अभिनय के लिए तारीफ मिल रही है. दिलचस्प बात यह है कि कोंकणा सेन शर्मा ओरिजनल ‘लाइफ इन ए… मेट्रो’ से सीक्वल में कमबैक करने वाली इकलौती एक्ट्रेस हैं. वहीं फिल्म की ओटीटी रिलीज की डिटेल्स की बात करें तो हालांकि अभी तक सटीक स्ट्रीमिंग डेट की अनाउंसमेंट नहीं की गई है, लेकिन फ़िल्में आमतौर पर सिनेमाघरों में आने के लगभग 45 से 60 दिनों के बाद ऑनलाइन रिलीज़ होती हैं. इसलिए, फ़िल्म के अगस्त के एंड या सितंबर की शुरुआत में नेटफ्लिक्स पर आने की पॉसिबिलिटी है. अनुराग बसु द्वारा निर्देशित, फिल्म का म्यूजिक प्रीतम ने कंपोज किया है.

 


मेट्रो… इन दिनो’ बॉक्स ऑफिस कलेक्शन
‘मेट्रो… इन दिनो’ के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी. इसने पहले दिन 3.5 करोड़ कमाए थे.. इसके बाद दूसरे दिन फिल्म ने 6 करोड़ की कमाई की थी और  तीसरे दिन फिल्म का कलेक्शन 7.25 करोड़ रुपये रहा. वहीं वहीं सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक फिल्म ने रिलीज के चौथे दिन 2.50 करोड़ कमाए हैं. जिसके बाद फिल्म का चार दिनों का कुल कलेक्शन 19.25 करोड़ रुपये हो गया है. 

ये भी पढ़ें:-Metro In Dino Box Office Collection Day 4: ‘मेट्रो इन दिनों’ की पहले मंडे को घटी कमाई, क्या वसूल पाएगी 100 करोड़ का बजट?

 

Read More at www.abplive.com