विवादों में घिरे दिलजीत की बार्डर 2 में हुई वापसी, फैंस दिखे बेहद खुश

पंजाबी सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ अपने फिल्म ‘सरदार जी 3’ में पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया आमिर को  लेकर कांट्रोवर्सी में आ  गए थे। इस मामले के बाद  लोग उनकी आलोचना कर रहें हैं । इसपर FWICE ने भी उनके नागरिकता रद्द करने की मांग किया था। गुरु रंधावा और मीका सिंह ने भी इनपर सवाल उठाया। वहीं पिछले कुछ दिनो में  खबर आई थी कि दिलजीत को ‘बार्डर 2’ से निकाल दिया गया है । लेकिन अब इस न्यूज पर विराम लग गया है ।

पढ़ें :- Diljit dosanjh: पाकिस्तानी एक्ट्रेस हानिया के साथ काम करने की दिलजीत को मिली सजा, ‘बार्डर 2’ की रेस से हुए बाहर!

दरअसल  सोशल मीडिया पर एक वीडयो   वायरल हो रहा है जिसे देखने के बाद  ये साफ जाहिर हो रहा है दिलजीत कि  अब बार्डर 2 में वापसी हो  गयी है ।  ये वीडिओ बार्डर 2 के सेट कि है इसमें दिलजीत सेना कि बैज और फॉर्मल लुक में वैनिटी वैन से बाहर निकलते सेट पर सबको हाथ जोड़कर नमस्ते करते  हुए दिख रहे हैं। वो अपनी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं खुद को शीशे में देखते हैं और बैकग्राउंड डांसर्स  के साथ डांस नंबर सूट करते हुए दिखाई दें रहें हैं ।  इसके बाद भारी सुरक्षा के साथ उन्हे शूटिंग फ्लोर पर ले जाया जाता है । वहीं इस वीडियो  को दिलजीत दोसांझ ने अपने इंस्टाग्राम  पर शेयर किया है । इसके साथ  कैप्शन में लिखा  ‘बार्डर 2’ विडियो में ‘संदेशे आते हैं’ गाना बज रहा है ।

बता दें कि इस फिल्म में  सनी देओल ,वरुण धवन ,सुनील शेट्टी के बेटे आहान शेट्टी जैसे कलाकार शामिल हैं । इस फिल्म को भूषण कुमार कि टी सीरीज और जेपी फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया है।

Read More at hindi.pardaphash.com